scorecardresearch
 

जब दिव्यांग टेलीफोन ऑपरेटर को सीएम उद्धव ने किया कॉल, कहा- कोरोना वॉरियर

सेंट जॉर्ज अस्पताल में कार्यरत एक दिव्यांग टेलीफोन ऑपरेटर को अचानक फोन कर महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने चौंका दिया. टेलीफोन ऑपरेटर ने सीएम के कॉल पर हैरानी जताई. सीएम ने ऑपरेटर को कोरोना वॉरियर भी कहकर सम्मानित किया.

Advertisement
X
लॉकडाउन में भी हर दिन काम पर आते रहे राजू चव्हान
लॉकडाउन में भी हर दिन काम पर आते रहे राजू चव्हान

  • लॉकडाउन के दौरान भी काम पर रोज आ रहे थे राजू
  • सीएम उद्धव ठाकरे ने राजू को कहा कोरोना वॉरियर
महाराष्ट्र के एक सरकारी अस्पताल सेंट जॉर्ज में टेलीफोन ऑपरेटर के तौर पर काम करने वाले राजू चव्हान का खुशी का ठिकाना नहीं रहा जब उन्हें सीएम उद्धव ठाकरे ने खुद फोन कर दिया. राजू दिव्यांग हैं और उन्हें कुछ नहीं दिखाई देता है. सीएम उद्धव ने उन्हें फोन पर कोरोना वॉरियर होने के चलते बधाई भी दी.

उन्होंने कहा, 'पहली बार में शॉक्ड रह गया. मुझे भरोसा नहीं हो रहा था कि हमारे राज्य के सीएम उद्धव मुझसे बात करना चाहते हैं. मैं बहुत खुश हुआ जब उन्होंने अपना परिचय खुद दिया.'

सोमवार करीब दोपहर 12:30 पर रोज की ही तरह राजू फोन रिसीव करने में व्यस्त थे. फिर अचानक से एक ऐसी कॉल आई, जिसके बाद वे कुछ वक्त तक हैरान रह गए. सीएम उद्धव ठाकरे ने उन्हें कॉल किया. कोरोना संकट के दौरान नियमित तौर पर अपने काम करने के अंदाज के चलते खुद सीएम ने उन्हें फोन किया.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

इंडिया टुडे से हुई बातचीत में उन्होंने कहा, 'सबसे पहले उन्होंने अपना नाम बताया. फिर उन्होंने कहा कि मुबारक हो राजू, आप दिव्यांग होने के बाद भी महान काम कर रहे हैं. मैं उनसे यह सुनकर बहुत खुश हुआ.' राजू का कहना है कि अब उनकी जिम्मेदारी और ज्यादा बढ़ गई है.

'नहीं मिस करता कोई कॉल'

राजू ने कहा, 'इन दिनों फोन लगातार बजते हैं. बीमारों के परिजनों का अस्पताल में आना मना है, ऐसे में वे हमसे लगातार फोन कर पूछते रहे हैं. मैं हर जरूरी सूचनाएं इकट्ठा करता हूं और उन्हें सूचित कराता हूं. कई बार कॉल ट्रांसफर करता हूं. यह संकट का वक्त है, इसलिए मैं कोई भी कॉल मिस नहीं करता हूं.'

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

जब हमने पूछा कि क्या आपको नहीं लगा कि कोई प्रैंक कॉल करके आपको परेशान कर रहा होगा, तब उन्होंने कहा कि उन्हें सीएम उद्धव के व्यक्तित्व के बारे में पता है कैसे वे लोगों की तारीफ करते हैं. जब मैंने उनकी आवाज सुनी तब लगा कि यह उनकी ही आवाज है. इसका क्रेडिट अस्पताल में काम कर रहे सभी स्टाफ को जाता है, जो रात-दिन लगातार मेहनत से मरीजों के लिए काम कर रहे हैं.

Advertisement

क्यों सीएम उद्धव ने की तारीफ?

राजू कोविड-19 महामारी के संकट के दौरान इमरजेंसी लीव तक नहीं ली. लॉकडाउन के दौरान भी वे जोगेश्वरी स्थित अपने घर से अस्पताल आते रहे. इस दौरान उन्हें ढाई घंटे की यात्रा करनी पड़ रही थी.

उन्होंने कहा, 'लॉकडाउन के दौरान कोई ट्रेन नहीं चल रही थी. लेकिन जरूरी स्टाफ के लिए बसें चल रही थीं. मैं हर दिन काम के लिए आता रहा. मुझे पता था कि यह आपदा का दौर है. हमें मिलकर एक होना होगा इस लड़ाई में. कई बार पुलिस, लोग और डॉक्टर मुझे बस तक पहुंचाने के लिए लिफ्ट दे देते थे. मैं उनका शुक्रगुजार हूं.'

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

आज पूरा शहर राजू के काम के प्रति लगन के बारे में बात कर रहा है. राजू ने कहा कि मेरा एक ही सपना है कि मुंबई शहर से कोरोना वायरस का संकट दूर हो जाए. कोविड वॉरियर राजू ने सीएम को भी संदेश दिया कि भविष्य में आप और भी अच्छे काम करें.

Advertisement
Advertisement