scorecardresearch
 

स्वीडिश फर्नीचर कंपनी IKEA की नोएडा में एंट्री, 20 हजार करोड़ का निवेश, बढ़ेगा रोजगार

उत्तर प्रदेश के हाईटेक शहर कहे जाने वाले नोएडा-ग्रेटर नोएडा में स्वीडिश कंपनी आइकिया की एंट्री हो चुकी है. इसके लिए पहले ही योगी सरकार और आइकिया के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर हो चुके हैं. आज कंपनी को जमीन के दस्तावेज दिए गए. 

Advertisement
X
 नोएडा अथॉरिटी की सीईओ ऋतु महेश्वरी के साथ IKEA की अधिकारी
नोएडा अथॉरिटी की सीईओ ऋतु महेश्वरी के साथ IKEA की अधिकारी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कंपनी करेगी 20 हजार करोड़ का निवेश 
  • कंपनी को सौंपे गए जमीन के दस्तावेज 
  • दो हजार लोगों को मिलेगा रोजगार 

उत्तर प्रदेश के नोएडा में दुनिया की सबसे बड़ी फर्नीचर निर्माता कंपनी आइकिया IKEA ने एंट्री की है. शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना की मौजूदगी में नोएडा प्राधिकरण की सीईओ ऋतु महेश्वरी ने कंपनी के अफसरों को जमीन के दस्तावेज सौंप दिए. अब अगले डेढ़ साल में आइकिया नोएडा शहर में फर्नीचर निर्माण और रिटेल स्टोर शुरू कर देगी. इस प्रोजेक्ट से शहर को बड़ा निवेश और रोजगार के अवसर मिलेंगे. दूसरी ओर नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद समेत पूरे दिल्ली-एनसीआर में अपार्टमेंट कल्चर को नया रूप मिलेगा.

IKEA को जमीन मुहैया कराने के लिए नोएडा प्राधिकरण में ऑनलाइन वर्चुअल बैठक की, जिसमें खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिस्सा लिया. उनके अलावा कैबिनेट मंत्री सतीश महाना और नोएडा प्राधिकरण की सीईओ ऋतु महेश्वरी भी इस बैठक में मौजूद रहीं. इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि "मुझे हार्दिक प्रसन्नता है कि IKEA द्वारा नोएडा में विकास के नए युग का सूत्रपात हो रहा है. उत्तर प्रदेश के अंदर निवेश परक योजनाओं और रोजगार उन्मुखी उद्यमों की स्थापना तथा अधिक से अधिक FDI को आकर्षित करने के लिए सरकार के द्वारा बनाई गई नीतियों के माध्यम से प्रदेश को उद्यमिता का हब बनाने की दिशा में हम बहुत प्रभावी ढंग से आगे बढ़ रहे हैं.


नोएडा अथॉरिटी की तरफ से शहर के सेक्टर-51 में आइकिया कंपनी को भूखण्ड आवंटित किया गया है. शुक्रवार की सुबह आयोजित हुई बैठक में नोएडा अथॉरिटी की सीईओ ऋतु महेश्वरी ने जमीन कंपनी को हस्तांतरित की. ऋतु महेश्वरी ने लीज डीड कंपनी अफसरों को सौंपी दी है. अब कंपनी शहर में 20 हजार करोड़ का निवेश करेगी. स्वीडन की यह फर्नीचर कम्पनी दुनिया की सबसे बड़ी फर्नीचर निर्माता और विक्रेता कंपनियों में से एक है. कपंनी शहर में एक होटल, एक शॉपिंग मॉल और देश के सबसे बड़े फर्नीचर स्टोर का निर्माण करेगी. कंपनी अफसरों ने बताया कि इस परियोजना से 2 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा. बता दें कि आइकिया स्वीडन की बड़ी कंपनी है, जो घरेलू फर्नीचर और अन्य उपयोगी सामान बनाती है. यह कम्पनी रेडी-टू-असेंबल फर्नीचर, किचन इक्विपमेंट और होम एक्सेसरीज डिजाइन करती है और बेचती है. 1943 में स्वीडन में 17 वर्षीय इंगवार कांपराड ने इसे स्थापित किया था.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement