scorecardresearch
 

यूपी के अस्पतालों में अब मुफ्त होगा मरीजों का एक्स रे

लोकसभा चुनावों के नजदीक आते ही प्रदेश की अखिलेश सरकार गरीबों की भलाई के लिए फिर से सोचने लगी है. इसी  क्रम में गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सरकारी अस्पतालों में मरीजों का एक्स रे मुफ्त करने का ऐलान किया.

Advertisement
X
अखिलेश यादव
अखिलेश यादव

लोकसभा चुनावों के नजदीक आते ही उत्तर प्रदेश की अखिलेश सरकार गरीबों की भलाई के लिए फिर से सोचने लगी है. इसी  क्रम में गुरुवार को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सरकारी अस्पतालों में मरीजों का एक्स रे मुफ्त करने का ऐलान किया. गुरुवार को लखनऊ में प्रदेश सरकार की कैबिनेट मीटिंग में ये फैसला लिया गया.

पत्रकारों से बात करते हुए यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा, 'रायबरेली में ड्राइवर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट और रिसर्च संस्थान के लिए प्रदेश सरकार जमीन मुहैया कराएगी और अब से उत्तर प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में मरीजों का एक्स रे मुफ्त किया जाएगा'.

इस कैबिनेट मीटिंग में यूपी सरकार ने कई अन्य महत्वपूर्ण फैसले लिए जिनमें रायबरेली में ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, कुशीनगर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण और लखनऊ से आगर के बीच बनने वाले एक्सप्रेस वे को सरकारी खर्चे पर बनाने के लिये टेंडर प्रक्रिया शुरू करने जैसे महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए.

Advertisement
Advertisement