scorecardresearch
 

विदेशी युवतियों से छेड़छाड़ के आरोप में 5 छात्र गिरफ्तार

विदेशी युवतियों से छेड़छाड़ के आरोप में पुलिस ने आगरा में पांच छात्रों को गिरफ्तार किया है. ये पांचों छात्र दिल्ली के रहने वाले हैं.

Advertisement
X

विदेशी युवतियों से छेड़छाड़ के आरोप में पुलिस ने आगरा में पांच छात्रों को गिरफ्तार किया है. ये पांचों छात्र दिल्ली के रहने वाले हैं.

पांचों युवक 13 अमेरिकी युवतियों के एक दल और उनके शिक्षकों की पर्यटक बस का पीछा करते हुए दिल्ली से आगरा पहुंचे थे. पुलिस ने कहा कि रविवार शाम यमुना एक्सप्रेस-वे से छात्रों को गिरफ्तार किया गया. पर्यटन संचालक ने छात्रों पर युवतियों से छेड़छाड़ और भद्दे इशारे करने का आरोप लगाया है.

पर्यटन संचालक ने पहले पीछा कर रहे छात्रों को भद्दे इशारे कर लड़कियों को परेशान करने से मना किया और अपने रास्ते जाने को कहा, पर जब वे नहीं माने तो संचालक ने घटना की सूचना एतमाउद्दोला पुलिस थाने को दे दी.

जिला मजिस्ट्रेट जुहेर बिन सागिर ने कहा कि यह एक गंभीर मामला है.

कार से पर्यटक बस का पीछा कर रहे लड़कों ने बस के सामने अपनी गाड़ी खड़ी कर दी और उनमें से कुछ बस में चढ़ गए. पर्यटन संचालक अनिल ने पुलिस को बताया, 'लड़कियां बेहद डरी हुई थीं.'

Advertisement

पुलिस ने बताया कि पांचों लड़के दिल्ली के रोहिणी और पटेल नगर इलाके के हैं.

Advertisement
Advertisement