
ऑपरेशन गंगा के तहत एक-एक भारतीय को रेस्क्यू कर भारत लाने के लिए अब इस ऑपरेशन में जिला स्तर के अधिकारी भी जुड़ने लगे हैं. विदेश मंत्रालय लेकर जिले के डीएम यूक्रेन में फंसे लोगों की जानकारी पहुंचाएंगे. यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों और नागरिकों के रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन गंगा को और रफ्तार देने की कोशिश जारी है.
दरअसल, उत्तर प्रदेश के रहने वाले ऐसे लोग जिनके परिवार का कोई शख्स यूक्रेन में फंसा है और भारत नहीं आ पा रहा है, और न ही विदेश मंत्रालय तक अपनी बात पहुंचा पा रहा है, उन सभी के लिए नोएडा डीएम ने हेल्पलाइन जारी की है और 5 सीनियर अधिकारी अपॉइंट किए गए हैं.
सर्कुलर जारी करके अपील की गई है कि संबंधित अधिकारियों को नोएडा के रहने वाले ऐसे लोग संपर्क करें जिनके घर का कोई सदस्य यूक्रेन में फंसा हो. ये अधिकारी यूक्रेन से उत्तर प्रदेश के रहने वाले उन लोगों को रेस्क्यू करवाने में मदद करेंगे, जो काफी दिनों से भारत आना चाह रहे हैं लेकिन नहीं आ पा रहे हैं. ये टीम सीधा विदेश मंत्रालय तक यूपी के रहने वाले उन लोगों की जानकारी पहुंचाएगी जो यूक्रेन में फंसे हुए हैं.

बता दें कि सोमवार को उतर प्रदेश सरकार के बड़े अफसरों की मीटिंग नोएडा और गाजियाबाद के डीएम से हुई, जिसमें दोनों ही डीएम को जिम्मेदारी दी गई है कि दोनों उत्तर प्रदेश के तमाम लोगों का डेटा बेस विदेश मंत्रालय तक पहुंचाएंगे. साथ ही यूक्रेन से दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचने वाले तमाम लोगों (उतर प्रदेश के निवासी) को एयरपोर्ट से घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी होगी.