कानपुर के जिला डफरिन अस्पताल में मंगलवार को एक डाक्टर की जमकर धुनाई की गई, क्योंकि वह डिलीवरी करा रही एक महिला का वीडियो बना रहा था. इस जूनियर डॉक्टर का नाम अशोक कुमार बताया गया है.
सब्नुर नाम की एक महिला 22 तारीख को परेड डफरिन अस्पताल में भर्ती हुई थी. महिला के परिजनों का आरोप है की यह डाक्टर डिलीवरी के समय महिला का वीडियो बना रहा था, जिसे परिजनों ने देख लिया. परिजनों ने शोर मचाया तो डॉक्टर अशोक ने भागने की कोशिश की.
वहां मौजूद लोगों ने उसको पकड़कर जम कर धुना. डॉक्टर को अस्पताल में चारों तरफ भगा-भगाकर पीटा गया. उसके कपड़े फट गये उसके बाद मीडिया और लोगों की मदद से उसे बचाया गया.
पुलिस ने जब उससे सवाल किया तो उसने वीडियो बनाने से मना कर दिया. हालांकि बाद में उसने स्वीकार कर लिया और कहा कि वह अपनी इन्ट्रेस्ट के लिए बना रहा था.