scorecardresearch
 

आशिक मिजाज मॉडल शौहर की हुई धुनाई

कहते हैं बीवी सबकुछ बर्दाश्त कर सकती है, शौहर की बेवफ़ाई बर्दाश्त नहीं कर सकती. और जो शौहर घर में सौतन लाने की तैयारी कर रहा हो, उसकी बीवी की हालत समझी जा सकती है. फिर चाहे वो बीवी कोई सोशलाइट या फिर मॉडल ही क्यों ना हो?

Advertisement
X

कहते हैं बीवी सबकुछ बर्दाश्त कर सकती है, शौहर की बेवफ़ाई बर्दाश्त नहीं कर सकती. और जो शौहर घर में सौतन लाने की तैयारी कर रहा हो, उसकी बीवी की हालत समझी जा सकती है. फिर चाहे वो बीवी कोई सोशलाइट या फिर मॉडल ही क्यों ना हो? दिल्ली में एक मॉडल बीवी के मॉडल शौहर ने जब ऐसा ही कुछ किया, तो बीवी के रौद्र रूप के सामने शौहर की सारी की सारी मॉडलिंग धरी रह गई.

लेकिन इससे पहले कि हम इस पति के इस दुर्गति की कहानी आपकों तफ्सील से सुनाएं, आइए सबसे पहले इस किस्से के अहम किरदारों यानि दोनों पति-पत्नी से आपका तारुर्फ कराए देते हैं. पिटने वाले शख्स का नाम है अर्जुन एस ख़ान जबकि इस पर कहर बन कर टूटी लड़की का नाम है सलीना वली. अफ़गान मूल के नौजवान अर्जुन और सलीना दोनों ही मॉडल हैं और ये मॉडलिंग ही है, जिसने दोनों को पति-पत्नी का दर्जा भी दिया है लेकिन अब यही दर्जा अर्जुन को भारी पड़ रहा है. ये रिश्ता फिलहाल जितने अजीब मोड़ पर है, इसके इस मोड़ तक पहुंचने की कहानी उतनी ही चौंकानेवाली.

Advertisement

सलीना के सब्र का पैमाना यूं ही नहीं छलका. अर्जुन ने इसकी वजह पहले ही तैयार कर दी थी. एक तो शौहर पर बेवफ़ाई का शक था, दूसरा जब बीवी उससे मिलने पहुंची, तो उसने सीधे अपनी ही बीवी को बाहर का रास्ता दिखा दिया. बस फिर क्या था, बीवी भी शौहर को घर के बाहर ले आई और फिर जो कुछ हुआ, उसे पूरी दुनिया ने देखा.

सलीना और अर्जुन की ज़िंदगी पहले ऐसी नहीं थी. चकाचौंध से भरी मॉडलिंग की दुनिया, सेलिब्रिटीज़ का साथ पेज थ्री पार्टियां. कई बार दोनों रैंप पर भी एक-दूसरे की बांह थामे कदमताल करते रहे लेकिन रैंप से आगे बढ़ कर हकीक़त की दुनिया में एक दूसरे की बाहें थामना अब दोनों को भारी पड़ रहा है.

इश्क में पागल दोनों ने शादी तो कर ली, लेकिन शादी के तुरंत बाद ही अर्जुन को ये अहसास हो गया कि उसने ये ठीक नहीं किया. सलीना की मानें तो शादी के बाद उसने करियर का वास्ता देकर इस रिश्ते को छिपाए रखने की सलाह दी लेकिन उसके दिल में कुछ और ही चल रहा था.

पहले तो सलीना भी उसकी बातों में आ गई और फिर अर्जुन के कहे मुताबिक खुद को सिंगल ही बताती रहीं लेकिन जल्दी ही उसे पता चल गया कि अर्जुन की असलियत कुछ और ही है... बल्कि वो सिर्फ़ सलीना से ही नहीं, बल्कि और भी कई लड़कियों से बेहद क़रीब है. सलीना को शक तो पहले से ही था, लेकिन जब उसे पता चला कि उसका शौहर इन्हीं वजहों उससे बहाने बना कर दिल्ली के द्वारका इलाके में एक बैचलर की तरह रह रहा है, तो उसके सब्र का पैमाना छलक गया लेकिन पहली बार जब सलीना यहां पहुंची तो उसे मुंह की खानी पड़ी.

Advertisement

दरअसल, सलीना को ये ख़बर मिली थी कि अर्जुन उसकी निगाहों से बच कर दूसरी शादी करने जा रहा है लेकिन जब सलीना ने उससे आमने-सामने बात करने की कोशिश को अर्जुन उस पर भारी पड़ गया. सलीना को लौटना पड़ा लेकिन अगली दफ़ा सलीना जब लौटीं तो पूरी तैयारी के साथ.

सलीना का रौद्र रूप देख कर अब अर्जुन के होश फ़ाख्ता हो चुके थे. लेकिन सलीना का गुस्सा सातवें आसमान पर था. पहले तो उसने चीख-चिल्ला कर पड़ोसियों को बुलाया और फिर किसी भूखी शेरनी की तरह अर्जुन पर टूट पड़ी. बस फिर क्या था, घर की लड़ाई आम क्या हुई, हर कोई अर्जुन पर हाथ साफ़ करने लगा. जिसे जैसा मौका लगा, अर्जुन को पीट गया. हालांकि मॉडल मियां बीवी का ये झगड़ा थाने पहुंच कर ही खत्म हुआ. धीगामुश्ती की ख़बर मिलने पुलिस मौके पर पहुंची और अर्जुन को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया लेकिन ये इलाज बस अब डॉक्टरों तक महदूद रहता है या फिर सलीना की शिकायत पुलिस नए सिरे से अर्जुन का इलाज करती है, ये देखना बाकी है.

Advertisement
Advertisement