दिल्ली विश्वविद्यालय की महिला प्रोफेसर ने एक यूनिवर्सिटी के डीन पर अश्लील एसएमएस भेजने का आरोप लगाया है. महिला प्रोफेसर ने थाना कासना क्षेत्र में यौन उत्पीड़न करने का मामला दर्ज कराया है.
पुलिस आरोपी डीन की तलाश कर रही है. थाना का सना क्षेत्र के नालेज पार्क में स्थित यूनिवर्सिटी में पढ़ाने वाली प्रोफेसर ने थाना कासना में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी यूनिवर्सिटी के डीन उनके फोन पर अश्लील एसएमएस भेजकर उन्हें परेशान करते हैं.
महिला प्रोफेसर ने डीन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. प्रभारी निरीक्षक समरजीत सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकयत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है.