उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के औराई क्षेत्र में आपसी झगड़े से क्षुब्ध दम्पति ने आग लगाकर खुदकुशी कर ली.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि करीब एक साल पहले शादी के बंधन में बंधे खमरिया वार्ड नम्बर 10 के निवासी विनोद मौर्य (25) और चांदनी (23) के बीच विवाह के बाद से ही विवाद था. बुधवार रात खाना बनाने को लेकर दोनों के बीच फिर झगड़ा हुआ था. उन्होंने बताया कि बात बढ़ने पर दोनों ने खुद को कमरे में बंद करके आग लगा ली. लपटें देखकर घर के बाकी लोगों ने गम्भीर रूप से झुलसे दम्पति को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां थोड़ी देर बाद चांदनी की मृत्यु हो गयी.
सूत्रों ने बताया कि विनोद को नाजुक हालत के कारण मिर्जापुर भेज दिया गया है, जहां इलाज के दौरान आज सुबह उसकी भी मृत्यु हो गयी.पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.