राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटा नोएडा शहर भी कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहा है. नोएडा, गौतम बुद्ध नगर जिले में आता है. गौतम बुद्ध नगर जिला, उत्तर प्रदेश के कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित जिलों में शीर्ष पर है. लगातार बढ़ती संक्रमितों की तादाद के बीच कोरोना पीड़ितों के उपचार में ड्यूटी लगाए जाने पर कुछ डॉक्टर और नर्स के जॉब छोड़कर चले जाने की खबरें भी आई थीं.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
अब ऐसे डॉक्टर और नर्स को लेकर जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है. डीएम ने कहा है कि कुछ ऐसे डॉक्टर और नर्स ड्यूटी बगैर कुछ बताए छोड़कर चले गए हैं. डीएम ने कहा है कि ऐसे डॉक्टर्स और नर्स को नोटिस दिया गया है. उनसे ड्यूटी जॉइन करने को कहा गया है. उन्होंने कहा कि ड्यूटी जॉइन न करने वाले डॉक्टर और नर्स के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
बताया जाता है कि कोरोना संक्रमितों के उपचार में डॉक्टर और नर्स की ड्यूटी लगी थी. इनमें से चार डॉक्टर और 40 नर्स बिना कुछ बताए जॉब छोड़कर चले गए. प्रदेश के स्वास्थ्य शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने इंदिरा गांधी कला केंद्र में हुई बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों को एफआईआर कराने के निर्देश दिए.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
स्वास्थ्य शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव की बैठक में नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण और जिलाधिकारी सुहास एल वाई के साथ ही अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद थे. बता दें कि कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की तादाद देश में तेजी से बढ़ते हुए 7 लाख के पार पहुंच चुकी है. दिल्ली में ही अब तक एक लाख से अधिक कोरोना संक्रमण के मामलों की पुष्टि हो चुकी है.