कोरोना वायरस ने उत्तर प्रदेश समेत पूरे हिंदुस्तान को अपनी चपेट में ले लिया है. देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. यह सिलसिला रविवार को भी नहीं थमा. रविवार को उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 102 नए मामले सामने आए.
इसके साथ ही सूबे में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए लोगों की संख्या बढ़कर 3467 पहुंच गई. इनमें से 1173 लोग तबलीगी जमात से जुड़े हुए हैं. सूबे में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 79 तक पहुंच चुकी है. इनमें से झांसी में दो, गाजियाबाद में दो, नोएडा में दो, मेरठ में 13, मुरादाबाद में सात, फिरोजाबाद में चार, आगरा में 24, कानपुर नगर में 6, अलीगढ़ में तीन, मथुरा में चार और प्रयागराज, एटा, मैनपुरी, बिजनौर, कानपुर देहात, अमरोहा, बरेली बस्ती, बुलंदशहर, लखनऊ, वाराणसी व श्रावस्ती में एक-एक मौत हुई है.
उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक सूबे में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा 756 मामले आगरा में देखने को मिले हैं. इसके बाद कानपुर में 301 कोरोना मरीज, लखनऊ में 250, मेरठ में 242, नोएडा में 224 और सहारनपुर में 204 कोरोना मरीज पाए गए हैं.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
वहीं, राहत की बात यह है कि रविवार को 154 कोरोना मरीज इलाज से ठीक हो गए और उनको अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. इस तरह उत्तर प्रदेश में अब तक कुल 1653 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं और उनको अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. अब उत्तर प्रदेश में कुल 1735 कोरोना के एक्टिव मामले बचे हैं.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें