scorecardresearch
 

कानपुर: ऑक्सीजन की कालाबाजारी करने वाला गिरफ्तार, 75 सिलेंडर बरामद

ताजा मामला कानपुर का है जहां से पुलिस ने छापेमारी कर 75 सिलेंडर बरामद किए हैं, वहीं एक शख्स की गिरफ्तारी भी हुई है. बताया जा रहा है कि पकड़े गए आरोपी के खिलाफ NSA लगाया जाएगा और कड़ी कार्रवाई होगी.

Advertisement
X
ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी (फोटो-पीटीआई)
ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी (फोटो-पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कानपुर में ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी
  • पुलिस ने की ताबड़तोड़ छापेमारी
  • 75 सिलेंडर बरामद, एक शख्स गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में कोरोना का ऐसा विस्फोट हुआ है कि रोज नए रिकॉर्ड कायम हो रहे हैं. राज्य में ऑक्सीजन की भी भारी कमी देखने को मिल रही है और मरीज के परिजन दर दर भटकरने को मजबूर हैं. लेकिन मुश्किल समय में भी कुछ लोगों को अपनी जेब भरनी है, उन्हें कालाबाजारी कर लोगों से मोटी रकम वसूलनी है. यही वजह है कि यूपी के कई इलाकों में इस समय ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी शुरू हो गई है. ताजा मामला कानपुर का है जहां से पुलिस ने छापेमारी कर 75 सिलेंडर बरामद किए हैं, वहीं एक शख्स की गिरफ्तारी भी हुई है.

ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी

कानपुर के रायपुरवा कोतवाली क्षेत्र के अफीमकोठी लोहा मंडी शामा ट्रेडिंग स्क्रैप के गोदाम से चोरी छिपे आक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी की जा रही थी. गोदाम के अंदर स्क्रैप कटिंग के बहाने ये लोग ऑक्सीजन सिलेंडर की सप्लाई चोरी छिपे कर रहे थे. एक सिलेंडर को 16 हजार रुपये में बेचा जा रहा था. पुलिस ने पूरे माल को जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

इस घटना के बारे में ACP अनूप सिंह ने बताया कि रायपुरवा थाना क्षेत्र में शामा ट्रेडिंग कम्पनी है जो कबाड़ का काम करती है. सूचना मिली थी कि कुछ लोग कालाबाजारी कर ऑक्सीजन सिलेंडर को मंहगे दाम में बेच रहे थे. कार्रवाई करते हुए 50 भरे और करीब 25 खाली सिलेंडर बरमाद कर लिए गए हैं. बताया जा रहा है कि पकड़े गए आरोपी के खिलाफ NSA लगाया जाएगा और कड़ी कार्रवाई होगी.

Advertisement

ऑक्सीजन को लेकर मारामारी

प्रदेश में ऑक्सीजन को लेकर मारामारी देखने को मिल रही है, वहीं अस्पताल लगातार ज्यादा ऑक्सीजन सप्लाई की मांग कर रहे हैं. लेकिन कुछ लोग दूसरों की मजबूरी का फायदा उठा उन्हें लूटने का काम कर रहे हैं.

आलम ये हो गया है कि चार से पांच हजार में मिलने वाला एक ऑक्सीजन सिलेंडर अब 16 हजार रुपये में बेचा जा रहा है. ये घटना सिर्फ कानपुर तक सीमित नहीं है. बल्कि कई दूसरी जगहों से भी ऐसी ही शिकायतें सुनने को मिल रही है. दाम आसमान छू रहे हैं लेकिन ऑक्सीजन की आपूर्ति कही भी पूरी होती नहीं दिख रही. सवाल उठाए जा रहे हैं कि आम जनता को एक सिलेंडर लेने के लिए लाइन में घंटों लगना पड़ता है, लेकिन ये कालाबाजारी करने वाले इतनी तादात में इन सिलेंडर का इंतजाम कैसे कर रहे हैं? 

प्रशासन की तरफ से इन कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन जरूर दिया जा रहा है, लेकिन इन लोगों में कानून का खौफ नहीं दिख रहा है.
 

Advertisement
Advertisement