scorecardresearch
 

लखनऊ में सामने आया कोरोना का पहला पॉजिटिव केस, पटना में 4 संदिग्ध मामले

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पहला पॉजिटिव केस सामने आया है. कनाडा से आई महिला का रिजल्ट पॉजिटिव आया है. इसके अलावा पटना में चार संदिग्ध आए है, जिनके नमूने जांच के लिए भेजे गए है.

Advertisement
X
लखनऊ में पहला केस सामने आया है (फाइल फोटो-PTI)
लखनऊ में पहला केस सामने आया है (फाइल फोटो-PTI)

  • कनाडा से लखनऊ आई महिला का रिपोर्ट पॉजिटिव
  • संदिग्धों के लिए आईटीबीपी ने चार और सेंटर बनाए

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस के पहले मामले की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही भारत में कोरोना वायरस से पीड़ितों की संख्या 61 हो गई है. कनाडा से लखनऊ अपने रिश्तेदारों से मिलने आई एक महिला में कोरोना की पुष्टि हुई है. हालांकि, महिला के पति की रिपोर्ट निगेटिव आ गई है.

कनाडा से लौटी इस महिला को केजीएमयू के आईसोलेशन वॉर्ड मे रखा गया है. इस बीच कोरोना के खौफ से लखनऊ में इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) का दीक्षांत समारोह टाल दिया गया. इससे पहले आईआईएम बैंगलूरू समेत अन्य संस्थानों ने भी समारोह कैंसिल किये थे.

देश में बढ़ रहा कोरोना का कहर, जागरूकता के लिए अब धर्मगुरुओं का सहारा लेगी सरकार

Advertisement

पटना में मिले चार संदिग्ध

उधर, पटना के पीएमसीएच और एनएमसीएच में कोरोना वायरस के दो-दो संदिग्ध भर्ती हुए है. पीएमसीएच में भर्ती संदिग्ध एक औरंगाबाद और दूसरा समस्तीपुर का है. इनकी उम्र 30 और 45 साल है, जबकि एनएमसीएच में भर्ती 30 वर्षीय महिला राजस्थान के ब्रम्ह स्थान मंदिर से लौट कर आई है, जबकि 24 वर्षीय युवक दिल्ली से आया है. इनकी जांच के नमूने आरएमआरआई भेजे गए है.

कोरोना वायरस से जंग की तैयारी, भारत ने 15 अप्रैल तक रद्द किया वीजा, जानें क्या हैं नियम

आईटीबीपी ने बनाए चार और सेंटर

कोरोना के संदिग्धों को 14 दिन तक अलग रखने के लिए आईटीबीपी ने चार और सेंटर बनाए है. आईटीबीपी ने बीटीसी, किमिन, शिवगंगई और कारेरा में सेंटर बने है. बीटीसी में 580 संदिग्धों, किमिन में 210 संदिग्धों, शिवगंगई में 300 संदिग्धों और कारेरा में 180 संदिग्धों को रखने की व्यवस्था की गई है.

हाई कोर्ट ने जारी किया नोटिस

कोरोना वायरस के कारण केरल हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार ने सभी जिला न्यायाधीशों को एक नोटिस भेजा है. इसमें कहा गया है कि केवल बहुत जरूरी मामलों पर विचार करें. नोटिस में कहा गया है कि गैर-जरूरी मामलों पर विचार स्थगित कर दिया जाना चाहिए.

Advertisement
Advertisement