scorecardresearch
 

आगरा में नहीं थम रहा कोरोना संक्रमण, 17 नए केस, मरीजों की संख्या 496

आगरा में शुक्रवार सुबह 17 नए मामले आने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 496 तक पहुंच गई है.

Advertisement
X
आगरा में हॉटस्पॉट की संख्या बढ़कर 39 हुई (फाइल फोटो-PTI)
आगरा में हॉटस्पॉट की संख्या बढ़कर 39 हुई (फाइल फोटो-PTI)

  • शुक्रवार सुबह 17 नए मामले आए सामने
  • संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 496

उत्तर प्रदेश के आगरा में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं रहा है. आगरा में गुरुवार रात कोरोना केस सामने आने के बाद शुक्रवार सुबह फिर संक्रमितों के आंकड़े बढ़ गए.

शुक्रवार सुबह 17 नए मामले आने के बाद आगरा में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 496 तक पहुंच गई. गुरुवार रात ये आंकड़ा 479 था. आगरा में कोरोना वायरस के संक्रमण से 15 लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात ये है कि आगरा में इलाज के बाद 103 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पतालों से डिस्चार्ज किया जा चुका है.

हालांकि चिंताजनक बात ये है कि आगरा में हॉटस्पॉट की संख्या बढ़ चुकी है. आगरा में हॉटस्पॉट 32 से बढ़कर 39 हो चुके हैं. बहरहाल, आगरा प्रशासन हालात पर निगरानी रख रहा है. लेकिन आगरा के हालात लगातार खराब हो रहे हैं.

Advertisement

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

यूपी में 77 कोरोना के नए केस

यूपी में 30 अप्रैल को कोरोना वायरस के संक्रमण के 77 नए केस सामने आए थे. इसके साथ ही राज्य में कोरोना के पॉजिटिव केसों की कुल संख्या बढ़कर 2,211 हो गई थी. फिलहाल राज्य में कोरोना के 1,620 एक्टिव केस हैं जिनका अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

उत्तर प्रदेश में कोरोना के 551 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. राज्य में कोरोना की वजह से 40 लोगों की जान जा चुकी है. उत्तर प्रदेश में अभी तक 78 हजार से ज्यादा कोरोना के टेस्ट हो चुके हैं.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

राज्य में कोरोना का सबसे ज्यादा कहर ताज नगरी कही जाने वाली आगरा में दिखाई दे रहा है. आगरा के बाद राज्य की राजधानी लखनऊ का नंबर आता है. लखनऊ में अब तक 202 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.

Advertisement
Advertisement