भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश प्रवक्ता मनोज मिश्र ने बताया कि पार्टी के निर्देश पर उत्तर प्रदेश में भी 17 जून से 22 जून तक जेल भरो अभियान चलेगा.
मिश्र ने बताया कि पार्टी इस कार्यक्रम को सफलतम बनाएगी तथा केंद्र की यूपीए सरकार और कांग्रेस के विरुद्ध प्रदेशभर में माहौल बनाएगी. प्रदेश में लाखों की संख्या में लोग जेल भरो आंदोलन में भाग लेंगे.
मिश्र ने बताया कि यह जेल भरो कार्यक्रम जिला मुख्यालयों तथा प्रदेश मुख्यालय पर 17 से 22 जून तक पूरे दमखम के साथ चलाया जाएगा. प्रदेश के सभी जिलाध्यक्ष अपने-अपने जिलों में इस कार्यक्रम को सफलतम बनाएंगे.
उन्होंने बताया कि पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता इस अभियान की सफलता के लिए पूरे समर्पण के साथ काम करेंगे. यूपीए तथा कांग्रेस के भ्रष्टाचार, घोटालों, महंगाई तथा असफलताओं को जनता के समक्ष उजागर करेंगे.