scorecardresearch
 

MLC बुक्कल नवाब करेंगे मंदिर में भंडारा, पहले हनुमान को बताया था मुसलमान

बीजेपी एमएलसी बुक्कल नवाब अक्सर पूजा पाठ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. इससे पहले उन्होंने अपने पिता की शांति के लिए हनुमान चालीसा का पाठ किया था. अब उन्होंने लखनऊ के हजरतगंज में दक्षिण मुखी मंदिर में भंडारे का आयोजन किया है.

Advertisement
X
बुक्कल नवाब (फाइल फोटो)
बुक्कल नवाब (फाइल फोटो)

भारतीय जनता पार्टी के एमएलसी बुक्कल नवाब आज यानी मंगलवार लखनऊ के दक्षिण मुखी मंदिर के पास भंडारा करेंगे. बुक्कल नवाब ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी. लखनऊ के हजरतगंज के दक्षिण मुखी मंदिर के पास होने वाले इस भंडारे में मुस्लिम समुदाय के लोग भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे. इसमें मुस्लिम महिलाएं भी शामिल होंगी.

बुक्कल नवाब ने प्रेस विज्ञप्ति की शुरुआत हनुमान चालीसा की शुरुआती पंक्ति से की है. 9 जून को जारी हुई विज्ञप्ति में लिखा है- जय हनुमान ज्ञान गुन सागर... हर साल की तरह इस साल भी विशेष-विशाल भंडारे का आयोजन दक्षिण मुखी मंदिर के नजदीक हजरतगंज, लखनऊ में दिनांक 11-06-2019 को भोग लगाकर शुरू किया जाएगा. भंडारा कार्यक्रम में शिया-सुन्नी मुस्लिम बुरखा पोष महिलाएं भी उपस्थित रहेंगी.

बीजेपी एमएलसी बुक्कल नवाब अपने पूजा पाठ को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. इससे पहले नवाब ने अपने पिता दारा नवाब की मृत्यु के बाद हनुमान की पूजा की थी. अपने पिता की आत्मा की शांति के लिए बुक्कल नवाब ने हनुमान चालीसा का पाठ भी किया था. इसका वीडियो उन्होंने फेसबुक पर शेयर किया था.

Advertisement

thumbnail_img-20190610-wa0516_061119022846.jpg

‘हनुमान को बता चुके हैं मुसलमान’

ये कोई पहला या दूसरा मौका नहीं है जब बुक्कल नवाब ने हनुमान जी की पूजा की है. एक बार तो बुक्कल नवाब ने श्रीराम भक्त हनुमान के अपनी श्रद्धा व्यक्त करते हुए उन्हें मुसलमान बताया था.

बुक्कल नवाब ने कहा था कि मुसलमानों के नाम ही रहमान, सुल्तान, इमरान, जीशान, रेहान होते हैं, इसी तरह हनुमान नाम भी मुसलमान का है. हिंदुओं में आपको ऐसा कोई और नाम नहीं मिलेगा, सिर्फ हनुमान नाम मिलेगा, इसलिए हनुमान मुसलमान थे.

Advertisement
Advertisement