scorecardresearch
 

फिर उठी जेवर एयरपोर्ट की मांग, स्थानीय विधायक की CM से अपील

धीरेंद्र सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र में आने वाले 05 वर्षों में 70 लाख नये रोजगारों का सृजन होना है, इसी क्रम में अगर जेवर के नजदीक एयरपोर्ट की स्थापना हो जाती है, तो अनेकों मल्टीनेशनल कंपनियां एयरपोर्ट के इर्द-गिर्द अपने औद्योगिक इकाईयों की स्थापना करेंगी, जिससे पूरे उत्तर भारत में नौजवानों को नए-नए रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकते हैं.

Advertisement
X
जेवर से विधायक धीरेंद्र सिंह
जेवर से विधायक धीरेंद्र सिंह

उत्तर प्रदेश में नई सरकार बनने के साथ ही एक बार फिर जेवर में एयरपोर्ट बनने की आवाज तेज हो गई है. जेवर से बीजेपी विधायक धीरेंद्र सिंह ने विधानमंडल दल की बैठक में जेवर में एयरपोर्ट बनाए जाने का मुददा उठाया.

धीरेंद्र सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र में आने वाले 05 वर्षों में 70 लाख नये रोजगारों का सृजन होना है, इसी क्रम में अगर जेवर के नजदीक एयरपोर्ट की स्थापना हो जाती है, तो अनेकों मल्टीनेशनल कंपनियां एयरपोर्ट के इर्द-गिर्द अपने औद्योगिक इकाईयों की स्थापना करेंगी, जिससे पूरे उत्तर भारत में नौजवानों को नए-नए रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकते हैं.

विधायक धीरेंद्र सिंह ने इस संबंध में सीएम योगी आदित्यनाथ को भी पत्र लिखा. अखिलेश ने भी केंद्र सरकार के सामने इसकी मांग की थी, लेकिन अब दोनों जगह बीजेपी की सरकार होने पर इस परियोजना को पंख लग गए हैं. स्थानीय सांसद महेश शर्मा भी शुरू से इसके लिए मुहिम चला चुके हैं. महेश शर्मा के केंद्र में नागरिक विमानन राज्य मंत्री बनने के बाद इसे विशेष रूप से हवा मिली थी. दिल्ली एयरपोर्ट से जेवर की दूरी 88 किलोमीटर है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement