scorecardresearch
 

हिंदू इलाके में मुसलमान ने खरीदा मकान, BJP पार्षद ने किया हंगामा

मुरादाबाद में एक हिंदू बहुल इलाके में मुसलमान ने मकान खरीदा और गुरुवार को इसे लेकर बीजेपी पार्षद ने जमकर हंगामा किया.

Advertisement
X
पुलिस से बहस करता बीजेपी पार्षद
पुलिस से बहस करता बीजेपी पार्षद

मुरादाबाद में एक हिंदू बहुल इलाके में मुसलमान ने मकान खरीदा और गुरुवार को इसे लेकर बीजेपी पार्षद ने जमकर हंगामा किया.

मुस्लिम महिला को मकान बेचने के खिलाफ बीजेपी पार्षद ने चेतावनी दी है कि मकान में रहेगा तो सिर्फ कोई हिंदू ही. वहीं, आज तक पर खबर दिखाए जाने के बाद पार्षद के खि‍लाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

मुरादाबाद नगर निगम के बीजेपी पार्षद विद्याशरण शर्मा उर्फ बिट्टू कोतवाली के इंस्पेक्टर अनिल कुमार राघव को खुले आम कहा कि यहां चारों तरफ ब्राह्मणों के मकान है, हम इन्हें यहां कैसे रहने दें.

दरअसल, कटघर में शशि शर्मा ने अपना मकान शाहाना को बेचा और यही बात पार्षद विद्याशरण शर्मा से बर्दाश्त नहीं हो रही है. पार्षद की दलील है कि ब्राह्मणों के मुहल्ले में मुसलमानों की कोई जगह नहीं.

मकान खरीदने वाली शाहाना जब मकान पर कब्जा लेने आईं तो गेट पर विद्याशरण शर्मा का लगाया हुआ ताला मिला. हंगामा बढ़ा तो पुलिस भी आई और विवाद पर विराम लगाने के लिए उन्होंने अपना ताला जड़ दिया.

Advertisement

शाहाना के मुताबिक उन्होंन 6 महीने पहले ही मकान खरीद लिया है, लेकिन बीजेपी पार्षद कब्जा नहीं लेने दे रहे हैं. पुलिस भी अपनी बेबसी दिखा रही है.

Advertisement
Advertisement