scorecardresearch
 
Advertisement

UP News: बर्ड फ्लू का अलर्ट, लखनऊ और कानपुर में चिड़ियाघर बंद

aajtak.in | नई दिल्ली | 12 जनवरी 2021, 11:30 AM IST

Uttar Pradesh Latest News Updates: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कोरोना वैक्सीनेशन Corona Vaccination) को लेकर अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. राजधानी लखनऊ में आज (सोमवार) स्वास्थ्य विभाग की टीम ने वैक्सीनेशन के लिए फाइनल ड्राई रन किया. इस बीच यूपी में बर्ड फ्लू (Bird Flue) की दस्तक के बाद अलर्ट जारी है. बर्ड फ्लू वायरस की पुष्टि के बाद कानपुर और लखनऊ में चिड़ियाघर बंद कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश की राजनीति और अपराध समेत अन्य सभी घटनाओं से जुड़ी दिन भर की खबरें यहां पढ़ें.

Uttar Pradesh Latest News Updates, Bird Flu Alert Uttar Pradesh Latest News Updates, Bird Flu Alert
7:31 PM (5 वर्ष पहले)

स्याही कांड के बाद सोमनाथ भारती गिरफ्तार, 13 जनवरी को मामले की सुनवाई

Posted by :- Sana Zaidi

आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती के बयान पर सियासी बवाल जारी है. एक तरफ जहां रायबरेली में सोमनाथ भारती के ऊपर स्‍याही फेंक दी गई तो वहीं, अपशब्द बोलने के आरोप में अमेठी के जगदीशपुर थाने की पुलिस ने उन्‍हें गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. जहां कोर्ट से सोमनाथ भारती को झटका लगा है. कोर्ट ने सोमनाथ भारती को पुलिस हिरासत में भेज दिया है. मामले की अगली सुनवाई 13 जनवरी को होगी.

6:48 PM (5 वर्ष पहले)

Varanasi News: अखिलेश यादव और ओवैसी का कल वाराणसी दौरा

Posted by :- Sana Zaidi

सपा नेता अखिलेश यादव और AIMIM अध्यक्ष असुद्दीन ओवैसी 12 जनवरी को वाराणसी पहुंचेंगे. वहां से सड़क मार्ग से जौनपुर रवाना होंगे. अखिलेश यादव जौनपुर से 35 किलोमीटर दूर  बरसठी क्षेत्र में पूर्व मंत्री स्वर्गीय पारसनाथ यादव की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे. वहीं, AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी बाबतपुर से गुरैनी मदरसा पहुंचेंगे. वहीं, से खेतासराय दीदारगंज होकर आजमगढ़ जाएंगे.

6:06 PM (5 वर्ष पहले)

Ghaziabad News: कोरोना वैक्सीन के लिए किया गया ड्राई रन

Posted by :- Sana Zaidi

16 जनवरी से पूरे देश भर में कोरोना वैक्सीन का पहला चरण शुरू हो जाएगा. गाजियाबाद में सोमवार को कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन (Corona Vaccine Dry Run) का दूसरा चरण पेश किया गया. इस दौरान गाजियाबाद के विभिन्न अस्पतालों में वैक्सीन का ड्राई रन किया गया. इस ट्रायल में करीब 1000 से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया. जिसके लिए 44 सेंटर बनाए गए. जिनमें प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भी शामिल हैं. 16 जनवरी को जब कोरोना वैक्सीन का पहला चरण शुरू होगा तो गाजियाबाद में करीब 700 से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मी और सफाई कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. 

4:52 PM (5 वर्ष पहले)

Firozabad News: बर्ड फ्लू का असर, मुर्गे-अंडे की बिक्री में गिरावट

Posted by :- Sana Zaidi

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में भी बर्ड फ्लू के मद्देनजर जिला प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाना शुरू कर दिया है. वहीं, मुर्गे और अंडों के व्यापारियों का कहना है कि इस समय बिक्री में गिरावट आई है. मात्र 10 परसेंट ही मुर्गे बिक रहे हैं. 

Advertisement
3:39 PM (5 वर्ष पहले)

लखनऊ: महिला पुलिसकर्मी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

Posted by :- Sana Zaidi

लखनऊ में एक महिला पुलिस कर्मी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. जानकारी के मुताबिक लखनऊ के थाना मोहनलालगंज में महिला पुलिस कर्मी जिसका नाम उर्मिला था वह किराए का मकान लेकर रहती थी. महिला पुलिसकर्मी इमरजेंसी सेवा डायल 112 के काम करती थी. पुलिस को सूचना मिली कि महिला ने फांसी लगकार खुदखुशी कर ली है, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है फिलहाल मामले में आगे की जांच की जा रही है.

3:37 PM (5 वर्ष पहले)

अब्दुल्ला आजम खान की जमानत रद्द करने पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टली

Posted by :- Sana Zaidi

समाजवादी पार्टी के नेता अब्दुल्ला आजम खान की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टल गई है. आज इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में सॉलिसिटर जनरल यूपी सरकार की ओर से पेश नहीं हो सके. दरअसल, सॉलिसिटर जनरल किसान के आंदोलन में सरकार की पैरवी करने में व्यस्त थे. साथ ही इस मामले में किसी तरह की जल्दबाजी नहीं थी, इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई अगले हफ्ते तक टाल दी है.

2:05 PM (5 वर्ष पहले)

Uttar Pradesh: बर्ड फ्लू की दस्तक के बाद स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट

Posted by :- Sana Zaidi

यूपी में बर्ड फ्लू की दस्तक के बाद स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट पर है. बर्ड फ्लू से संक्रमित पक्षियों के संपर्क में आने वालों को बचाव के लिए टैमीफ्लू टैबलेट देने और सभी सीएमओ को इसकी उपलब्धता बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं. स्वास्थ्य महानिदेशालय ने सीएमओ कानपुर और नजदीकी जिलों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं. 

1:08 PM (5 वर्ष पहले)

Raebareli News: AAP विधायक सोमनाथ भारती पर स्याही फेंकी गई

Posted by :- Sana Zaidi

यूपी के रायबरेली में आम आदमी पार्टी के विधायक और दिल्ली के पूर्व मंत्री सोमनाथ भारती पर स्याही फेंकी गई. सोमनाथ भारती यूपी पुलिस से किसी बात को लेकर कहासुनी में उलझे थे. इस दौरान उन पर स्याही फेंकी गई. सोमनाथ भारती को सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस में रोक लिया गया.

12:59 PM (5 वर्ष पहले)

बर्ड फ्लू: लखनऊ का चिड़ियाघर हुआ बंद, PPE किट पहनकर काम कर रहे कर्मचारी

Posted by :- Sana Zaidi

लखनऊ में बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए नवाब वाजिद अली शाह चिड़ियाघर के पक्षी बाड़े को दर्शकों के लिए बंद कर दिया गया है. साथ ही चिड़ियाघर में किसी भी बाहरी वाहन के आने की अनुमति नहीं दी गई है. इसके साथ कर्मचारी पीपीई किट पहनकर बाड़ों में दाना दे रहे हैं. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement
12:50 PM (5 वर्ष पहले)

Bird Flu Alert: लखनऊ-कानपुर में चिड़ियाघर बंद

Posted by :- Sana Zaidi

उत्तर प्रदेश में बर्ड फ्लू का खतरा मंडरा रहा है. लखनऊ चिड़ियाघर के पक्षियों में बर्ड फ्लू के वायरस मिलने के बाद चिड़ियाघर का बर्ड सेक्शन बंद कर दिया गया है. वहीं, कानपुर चिड़ियाघर में भी कुछ पक्षियों में बर्ड फ्लू के वायरस मिले हैं. फिलहाल, कानपुर चिड़ियाघर को सील कर दिया गया है. 

12:44 PM (5 वर्ष पहले)

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में नाबालिग से रेप

Posted by :- Sana Zaidi

ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा कोतवाली इलाके में एक 14 साल की लड़की के साथ घर में घुसकर रेप करने का मामला सामने आया है. रेप का आरोप पड़ोस के ही एक युवक पर लगा है. परिवार वालों के मुताबिक युवक ने तमंचे के बल पर किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. बाद में लड़की का शोर सुनकर परिवार वाले जागे और लोगों को बुलाया. जिसके बाद सभी लोगों ने मिलकर आरोपी को दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.

12:43 PM (5 वर्ष पहले)

Lucknow News: कोरोना वैक्सीनेशन का फाइनल ड्राई रन आज

Posted by :- Sana Zaidi

उत्तर प्रदेश में आज कोरोना वैक्सीन के आखिरी ड्राई रन का खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ निगरानी करेंगे. यूपी के सभी जनपदों में 1500 टीकाकरण केंद्र और 3000 बूथ बनाए गए हैं. सीएम योगी खुद तीसरे व अंतिम पूर्वाभ्यास की निगरानी करेंगे और लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, मेरठ और सिद्धार्थनगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों से वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे.सीएम योगी आदित्यनाथ टीकाकरण केंद्रों पर चल रहे ट्रायल के माध्यम से आगे की तैयारियों को परखेंगे. फिलहाल पूर्वाभ्यास के लिए लाभार्थियों को एसएमएस भेजा गया है. मैसेज में उन्हें कहां और किस टीकाकरण केंद्र पर कितने बजे पहुंचना है, इसकी जानकारी दी गई है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

Advertisement
Advertisement