Uttar Pradesh Latest News Updates, Bird Flu Alert आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती के बयान पर सियासी बवाल जारी है. एक तरफ जहां रायबरेली में सोमनाथ भारती के ऊपर स्याही फेंक दी गई तो वहीं, अपशब्द बोलने के आरोप में अमेठी के जगदीशपुर थाने की पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. जहां कोर्ट से सोमनाथ भारती को झटका लगा है. कोर्ट ने सोमनाथ भारती को पुलिस हिरासत में भेज दिया है. मामले की अगली सुनवाई 13 जनवरी को होगी.
"My bail application has been kept pending till 13th January and I am sent to judicial custody of 14 days": AAP leader Somnath Bharti https://t.co/8jzwdBedmv
— ANI UP (@ANINewsUP) January 11, 2021
सपा नेता अखिलेश यादव और AIMIM अध्यक्ष असुद्दीन ओवैसी 12 जनवरी को वाराणसी पहुंचेंगे. वहां से सड़क मार्ग से जौनपुर रवाना होंगे. अखिलेश यादव जौनपुर से 35 किलोमीटर दूर बरसठी क्षेत्र में पूर्व मंत्री स्वर्गीय पारसनाथ यादव की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे. वहीं, AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी बाबतपुर से गुरैनी मदरसा पहुंचेंगे. वहीं, से खेतासराय दीदारगंज होकर आजमगढ़ जाएंगे.
16 जनवरी से पूरे देश भर में कोरोना वैक्सीन का पहला चरण शुरू हो जाएगा. गाजियाबाद में सोमवार को कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन (Corona Vaccine Dry Run) का दूसरा चरण पेश किया गया. इस दौरान गाजियाबाद के विभिन्न अस्पतालों में वैक्सीन का ड्राई रन किया गया. इस ट्रायल में करीब 1000 से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया. जिसके लिए 44 सेंटर बनाए गए. जिनमें प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भी शामिल हैं. 16 जनवरी को जब कोरोना वैक्सीन का पहला चरण शुरू होगा तो गाजियाबाद में करीब 700 से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मी और सफाई कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी.
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में भी बर्ड फ्लू के मद्देनजर जिला प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाना शुरू कर दिया है. वहीं, मुर्गे और अंडों के व्यापारियों का कहना है कि इस समय बिक्री में गिरावट आई है. मात्र 10 परसेंट ही मुर्गे बिक रहे हैं.
लखनऊ में एक महिला पुलिस कर्मी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. जानकारी के मुताबिक लखनऊ के थाना मोहनलालगंज में महिला पुलिस कर्मी जिसका नाम उर्मिला था वह किराए का मकान लेकर रहती थी. महिला पुलिसकर्मी इमरजेंसी सेवा डायल 112 के काम करती थी. पुलिस को सूचना मिली कि महिला ने फांसी लगकार खुदखुशी कर ली है, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है फिलहाल मामले में आगे की जांच की जा रही है.
समाजवादी पार्टी के नेता अब्दुल्ला आजम खान की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टल गई है. आज इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में सॉलिसिटर जनरल यूपी सरकार की ओर से पेश नहीं हो सके. दरअसल, सॉलिसिटर जनरल किसान के आंदोलन में सरकार की पैरवी करने में व्यस्त थे. साथ ही इस मामले में किसी तरह की जल्दबाजी नहीं थी, इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई अगले हफ्ते तक टाल दी है.
यूपी में बर्ड फ्लू की दस्तक के बाद स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट पर है. बर्ड फ्लू से संक्रमित पक्षियों के संपर्क में आने वालों को बचाव के लिए टैमीफ्लू टैबलेट देने और सभी सीएमओ को इसकी उपलब्धता बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं. स्वास्थ्य महानिदेशालय ने सीएमओ कानपुर और नजदीकी जिलों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं.
यूपी के रायबरेली में आम आदमी पार्टी के विधायक और दिल्ली के पूर्व मंत्री सोमनाथ भारती पर स्याही फेंकी गई. सोमनाथ भारती यूपी पुलिस से किसी बात को लेकर कहासुनी में उलझे थे. इस दौरान उन पर स्याही फेंकी गई. सोमनाथ भारती को सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस में रोक लिया गया.
लखनऊ में बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए नवाब वाजिद अली शाह चिड़ियाघर के पक्षी बाड़े को दर्शकों के लिए बंद कर दिया गया है. साथ ही चिड़ियाघर में किसी भी बाहरी वाहन के आने की अनुमति नहीं दी गई है. इसके साथ कर्मचारी पीपीई किट पहनकर बाड़ों में दाना दे रहे हैं. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
उत्तर प्रदेश में बर्ड फ्लू का खतरा मंडरा रहा है. लखनऊ चिड़ियाघर के पक्षियों में बर्ड फ्लू के वायरस मिलने के बाद चिड़ियाघर का बर्ड सेक्शन बंद कर दिया गया है. वहीं, कानपुर चिड़ियाघर में भी कुछ पक्षियों में बर्ड फ्लू के वायरस मिले हैं. फिलहाल, कानपुर चिड़ियाघर को सील कर दिया गया है.
वाराणसी: छेड़खानी के आरोप में पीटे गए बीजेपी के पूर्व विधायक ने दी सफाई, कही ये बात
ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा कोतवाली इलाके में एक 14 साल की लड़की के साथ घर में घुसकर रेप करने का मामला सामने आया है. रेप का आरोप पड़ोस के ही एक युवक पर लगा है. परिवार वालों के मुताबिक युवक ने तमंचे के बल पर किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. बाद में लड़की का शोर सुनकर परिवार वाले जागे और लोगों को बुलाया. जिसके बाद सभी लोगों ने मिलकर आरोपी को दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.
उत्तर प्रदेश में आज कोरोना वैक्सीन के आखिरी ड्राई रन का खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ निगरानी करेंगे. यूपी के सभी जनपदों में 1500 टीकाकरण केंद्र और 3000 बूथ बनाए गए हैं. सीएम योगी खुद तीसरे व अंतिम पूर्वाभ्यास की निगरानी करेंगे और लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, मेरठ और सिद्धार्थनगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों से वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे.सीएम योगी आदित्यनाथ टीकाकरण केंद्रों पर चल रहे ट्रायल के माध्यम से आगे की तैयारियों को परखेंगे. फिलहाल पूर्वाभ्यास के लिए लाभार्थियों को एसएमएस भेजा गया है. मैसेज में उन्हें कहां और किस टीकाकरण केंद्र पर कितने बजे पहुंचना है, इसकी जानकारी दी गई है. पूरी खबर यहां पढ़ें.