scorecardresearch
 

BJP विधायक का आरोप- आगरा नगर निगम में लिया जा रहा 50% से ज्यादा कमीशन

इस संबंध में विधायक जगन प्रसाद गर्ग ने शहरी विकास मंत्रालय को चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में उन्होंने बाकायदा इस बात का जिक्र किया है कि कौन अधिकारी कितना कमीशन ले रहा है.

Advertisement
X
आगरा से बीजेपी विधायक जगन प्रसाद गर्ग
आगरा से बीजेपी विधायक जगन प्रसाद गर्ग

उत्तर प्रदेश के आगरा से बीजेपी विधायक ने नगर निगम को लेकर बड़ा खुलासा किया है. विधायक जगन प्रसाद गर्ग ने आगरा नगर निगम अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं.

इस संबंध में विधायक जगन प्रसाद गर्ग ने योगी सरकार के शहरी विकास मंत्री को चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में उन्होंने बाकायदा इस बात का जिक्र किया है कि कौन अधिकारी कितना कमीशन ले रहा है.

4 मई को लिखे गए इस पत्र में विधायक ने मंत्री को संबोधित करते हुए लिखा है कि नगर निगम के अधिकारी किस तरह से कमीशन ले रहे हैं. उन्होंने अलग-अलग अधिकारियों के कमीशन का हिस्सा भी विस्तार से बताया है.

इस हिसाब से लिया जाता है कमीशन

नगर आयुक्त- 5.5%

मुख्य अभियंता- 4.5%

अधिशासी अभियंता- 2%

सहायक अभियंता- 2%

अवर अभियंता- 5%

Advertisement

सुपर वाइजर- 2%

निर्माण लेखा लिपिक और पीडब्ल्यूसी- 1%

लेखा विभाग- 3%

ऑडिट- 30%

अन्य- 2%

विधायक जगन प्रसाद गर्ग ने अपने पत्र में कमीशन का ये ब्योरा देते हुए लिखा कि ऐसा होने से निर्माण कार्य गुणवत्ता से नहीं हो रहे हैं. इनके कारण आगरा नगर निगम के ठेकेदार बहुत परेशान हैं.

जगन प्रसाद ने ये भी कहा है कि 50 से ज्यादा ठेकेदार इस संबंध में हलफनामे देने के लिए तैयार हैं. विधायक ने मंत्री से इस संबंध में कार्रवाई की मांग की है.

Advertisement
Advertisement