पिछले चुनाव में महज 4 सीट जीतने वाली बीजेपी 40 की बढ़त के साथ हैदराबाद के गढ़ में सेंधमारी कर चुकी है. बीजेपी की स्ट्राइक रेट 2.6 से बढ़कर 26 फीसदी से भी ज़्यादा हो गया. बीजेपी ने इस चुनाव में अपना भाग्य आज़मा कर एक तीर से कई शिकार किए हैं. हैदराबाद के चुनाव नतीजों के मायनों को डिकोड तो बीजेपी ने यहां क्षेत्रीय पार्टियों से टक्कर लेकर अपने लिए दक्षिण का चुनावी तापमान चेक किया. कर्नाटक के अलावा बीजेपी दक्षिण भारत में कहीं भी फैसलों पर दखल रखने की हालत में नहीं है. बीजेपी का मकसद था तेलंगाना में पकड़ और मजबूत की जाए और TRS के सामने बीजेपी ही प्रमुख चैलेंजर के तौर पर उभरे. बीजेपी के दक्षिण प्लान को ये सूट करता है. हैदराबाद निगम चुनावों से बीजेपी ने 2023 के विधानसभा चुनाव की ज़मीन तैयार की. इस चुनाव में जीच का सीधा मतलब ये है कि हैदराबाद निकाय चुनाव के क्षेत्र में आने वाले 24 विधानसभा सीट और 5 लोकसभा सीटों को सीधे प्रभावित करना. इस चुनाव में बीजेपी को हैदराबाद में राजनीतिक रूप से और सक्षम होने का अवसर दिखाई दिया.
BJP has gained big in the Greater Hyderabad Municipal Corporation polls. BJP emerges the big winner in Hyderabad civic polls, raises its tally from 4 to 48 seats. Saffron party now eyes Kerala and Tamil Nadu. BJP surprise rise reduced TRS and AIMIM seats. Watch the video to know more.