पहलगम आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार के आदेश के तहत भारत में बसे पाकिस्तानी नागरिकों को वापस जाने को कहा गया है. हैदराबाद में दो साल से मेडिकल वीज़ा पर रह रहीं 83 वर्षीय पाकिस्तानी नागरिक बदर जहां के परिवार ने सरकार से इस आदेश में छूट देने की अपील की है.