scorecardresearch
 

सड़क पर खड़ी महिला को तेज रफ्तार बोलेरो ने मारी टक्कर, हवा में उछलने के बाद कई फीट दूर गिरी और हो गई मौत- Video

हैदराबाद के कुकटपल्ली से हिट-एंड-रन की घटना सामने आई है. जहां एक तेज रफ्तार बोलेरो माल वाहन एक महिला को टक्कर मारते हुए चली गई. जिससे महिला हवा में उछली और कई फीट दूर जाकर सड़क पर गिरी. जिससे उसकी मौत हो गई.

Advertisement
X
तेज रफ्तार माल वाहक बोलोरो ने महिला को मारी टक्कर
तेज रफ्तार माल वाहक बोलोरो ने महिला को मारी टक्कर

हैदराबाद के कुकटपल्ली से हिट-एंड-रन की घटना सामने आई है. जिसका सीसीटीवी भी सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि एक महिला की तेज रफ्तार बोलेरो माल वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई. यह घटना उस समय हुई जब महिला सड़क पर खराब हो चुकी एक कार से उतर रही थी. 

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार कुछ खराबी के कारण पीड़िता की कार रुक गई थी. जैसे ही वह वाहन से उतर रही थी, वैसे ही एक बोलेरो मालवाहक वाहन तेज गति से सड़क के दाईं ओर से बाईं ओर मुड़ गई. इसके बाद कार से बाहर निकली महिला को टक्कर मार दी. जिससे महिला हवा में उछल गई और सड़क पर गिर गई.

यह भी पढ़ें: 1 बाइक, 8 सवार! हैदराबाद की सड़कों पर देर रात किया स्टंट, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दबोचा

पुलिस ने शुरू की चालक की तलाश

घटना के बाद भी चालक ने गाड़ी नहीं रोकी और तुरंत मौके से भाग गया. पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद दुर्घटना के दृश्य बताते हैं कि बोलेरो को किस लापरवाही से चलाया जा रहा था, जिससे सड़क सुरक्षा और चालक की जवाबदेही को लेकर गंभीर चिंताएं पैदा हो गई हैं.

Advertisement

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और चालक की पहचान करने और उसका पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है. चालक पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत हिट-एंड-रन का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस वाहन और उसके मालिक का पता लगा रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और वाहन को भी बरामद कर लिया जाएगा. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement