scorecardresearch
 

करीमनगर बनेगा करीपुरम? तेलंगाना में भी योगी का नाम बदलने वाला दांव

तेलंगाना विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बीजेपी की सरकार बनती है तो करीमनगर का नाम बदलकर करीपुरम किया जाएगा.

Advertisement
X
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फोटो-twitter)
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फोटो-twitter)

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन दिनों एक के बाद एक शहर के नाम बदल रहे हैं. तेलंगाना विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन योगी उतरे तो उन्होंने करीमनगर के नाम बदलकर 'करीपुरम' करने का वादा किया.

योगी ने तेलंगाना में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी तेलंगाना के सत्ता में आई तो लोगों की भावना का सम्मान करेगी और करीमनगर शहर का नाम बदलने का काम करेगी. करीमनगर को 'करीपुरम' करेगी.

उन्होंने कहा, 'केवल बीजेपी यह काम कर सकती है... क्योंकि बीजेपी ही है जो आपकी संस्कृति, परंपराओं, विरासत और आपके पूर्वजों का सम्मान करती है और भारत की व्यवस्था को आगे ले जाना चाहती है. इसलिए बीजेपी जरूरी है. बीजेपी आप सभी से सहयोग चाहती है.'

बता दें कि योगी आदित्यनाथ ने रविवार को हैदराबाद में चुनाव प्रचार अभियान के दौरान तेलंगाना के मतदाताओं से कहा था कि यदि वे हैदराबाद शहर को 'भाग्यनगर' में परिवर्तित होते देखना चाहते हैं तो बीजेपी की सरकार चुनें. योगी आदित्यनाथ ने ओवैसी बंधुओं पर जमकर प्रहार किया था.

Advertisement

तेलंगाना बीजेपी नेता टी राजा सिंह लोध भी पहले कई मौकों पर कह चुके हैं कि बीजेपी यदि सत्ता में आई तो वह हैदराबाद और राज्य के अन्य शहरों के नाम महान लोगों के नाम पर रखेगी. योगी सरकार उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद का नाम प्रयागराज, फैजाबाद का नाम अयोध्या और मुगलसराय जंक्शन का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन कर चुकी है.

Advertisement
Advertisement