scorecardresearch
 

तेलंगानाः महिला को किडनैप करने आए 100 से ज्यादा लोग, परिजनों को बेरहमी से पीटा, घर में घुसकर तोड़फोड़ की, VIDEO

तेलंगाना के रंगा रेड्डी में 100 से ज्यादा लोग एक महिला का अपहरण कर ले गए. इस दौरान उन्होंने भारी हंगामा किया. साथ ही घर में जबरन घुसकर परिजनों के साथ मारपीट भी की. आऱोपियों ने आसपास खड़ी कारों के शीशे भी तोड़ दिए. इस घटना का वीडियो सामने आया है, इसमें आरोपियों का हंगामा साफ तौर पर दिखाई दे रहा है.

Advertisement
X
महिला का अपहरण करने आए लोगों ने जमकर उत्पात मचाया
महिला का अपहरण करने आए लोगों ने जमकर उत्पात मचाया

तेलंगाना के रंगा रेड्डी जिले के आदिबाटला में शनिवार को एक चौंकाने वाली घटना हुई. जानकारी के मुताबिक यहां पर एक 24 साल की महिला का घर से अपहरण कर लिया गया. लेकिन हैरानी क बात ये है कि महिला को किडनैप करने के लिए 100 से ज्यादा लोग आए थे. इस दौरान उन्होंने जमकर उत्पात मचाया.

एजेंसी के मुताबिक महिला के माता-पिता ने बताया कि करीब 100 लोगों ने उनके गर पर धावा बोल दिया. और उनकी बेटी का अपहरण कर ले गए. महिला की पहचान वैशाली के रूप में हुई है. वैशाली के परिजनों ने बताया कि आरोपियों ने जमकर तोड़फोड़ भी की. कई गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए.

 

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें साफ दिखाई दे रहा है कि युवक महिला के परिजनों को पीट रहे हैं. आऱोपी पीड़ित परिवार के लोगों को खीचकर बाहर की ओऱ लाए और बेरहमी से पीटने लगे. युवकों का हाथ में लाठी डंडे थे. 

वहीं, तेलंगाना पुलिस ने मामले में मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही कहा कि मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ने बताया कि रंगा रेड्डी में महिला के अपहरण की घटना हुई. ये मामला सामने आया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

Advertisement

ये भी देखें

 

Advertisement
Advertisement