तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव गुरुवार शाम को हैदराबाद पहुंचे. वहां उन्होंने हुसैन सागर बांध पर अमर ज्योति का अनावरण किया. अद्वितीय शहीद स्मारक का अनावरण करने के बाद जनता को संबोधित किया. उन्होंने तेलंगाना के मशाल धारकों के प्रयासों और राज्य संघर्ष के दो अलग-अलग चरणों में आंदोलन के प्रतिभागियों की शहादत को भी याद किया.
मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने जनता को संबोधित करते हुए तीस मिनट लंबा भाषण दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि तेलंगाना के लोगों द्वारा चलाया गया राज्य का संघर्ष लोकतांत्रिक भारत में सबसे दुर्लभ संघर्षों में से एक है. आंदोलन के शुरुआती दिनों की योजना आंदोलन चलाने वालों द्वारा सावधानीपूर्वक बनाई गई थी.
केसीआर ने अपने भाषण में कही ये बात
कहा कि यह योजना तत्कालीन तेलंगाना के अविकसित क्षेत्र के अंदरूनी हिस्सों में फैलने की थी. केसीआर ने अपने भाषण के दौरान बताया कि किस तरह तेलंगाना की दूसरे चरण के संघर्ष की योजना बनाई गई थी और उसे क्रियान्वित किया गया. उन्होंने राज्य संघर्ष के शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि भी अर्पित की.
आंदोलन समर्थकों की उपस्थिति में किया उद्घाटन
अमर ज्योति का औपचारिक उद्घाटन मुख्यमंत्री ने अपने कैबिनेट सहयोगियों और कई आंदोलन समर्थकों की उपस्थिति में किया. इस दौरान मुख्य सचिव शांति कुमारी ने भाषण के दौरान शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की. मुख्यमंत्री के भाषण से पहले तेलंगाना के शहीदों के परिवार के सदस्यों का सम्मान भी किया गया.