scorecardresearch
 

हैदराबाद में रेव पार्टी का भंडाफोड़, 11 गिरफ्तार, ड्रग्स और लग्जरी कारें जब्त

हैदराबाद के कोंडापुर इलाके में पुलिस ने एक रेव पार्टी पर छापा मारकर 11 लोगों को पकड़ा और बड़ी मात्रा में ड्रग्स और 6 लग्जरी कारें जब्त की हैं. पार्टी का आयोजन फर्जी पहचान पत्रों के जरिए किया गया था. जांच में ड्रग्स रैकेट की आशंका जताई जा रही है. उत्पाद शुल्क विभाग ने मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
X
रेव पार्टी से भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद (Photo: Screengrab)
रेव पार्टी से भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद (Photo: Screengrab)

हैदराबाद के पॉश इलाके कोंडापुर स्थित एक सर्विस अपार्टमेंट में देर रात चल रही रेव पार्टी का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. इस छापेमारी में पुलिस ने 11 लोगों को पकड़ा, जिनमें से 9 को मौके से गिरफ्तार किया गया. पार्टी से बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ और 6 लग्जरी कारें बरामद की गई हैं.

रेव पार्टी से भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सर्विस अपार्टमेंट में एक ड्रग्स से भरी पार्टी आयोजित की जा रही है. सूचना के आधार पर पुलिस ने छापा मारा तो वहां 2 किलोग्राम गांजा, 50 ग्राम OG Kush (एक हाई-ग्रेड किस्म की भांग), 11.57 ग्राम साइकेडेलिक मशरूम और 1.91 ग्राम चरस बरामद हुआ. साथ ही, अपार्टमेंट परिसर में खड़ी छह लग्जरी कारों को भी जब्त कर लिया गया है.

पुलिस ने बताया कि यह पार्टी आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा निवासी वासु और शिवम रायुडु द्वारा आयोजित की गई थी. दोनों ने फर्जी पहचान पत्रों का इस्तेमाल कर अपार्टमेंट किराए पर लिया था ताकि पुलिस की नजरों से बच सकें.

मौके से मोबाइल फोन, लैपटॉप जब्त

गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को शेरिलिंगमपल्ली उत्पाद शुल्क पुलिस को सौंप दिया गया है, जो अब मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने मौके से मोबाइल फोन, लैपटॉप और वित्तीय लेनदेन से जुड़ी जानकारी जब्त की है ताकि पूरे नेटवर्क की जांच की जा सके.

Advertisement

उत्पाद शुल्क विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'हमें शक है कि यह पार्टी कोई अलग घटना नहीं है, बल्कि ड्रग्स से जुड़ी एक संगठित रैकेट का हिस्सा हो सकती है, हम डिजिटल ट्रेल और पैसों की आवाजाही की जांच कर रहे हैं, और आगे और भी गिरफ्तारी हो सकती हैं.'

पुलिस और प्रशासन ने अपील की है कि सर्विस अपार्टमेंट मालिक किराएदारों की पहचान की गंभीरता से जांच करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें. साथ ही, माता-पिता और शैक्षणिक संस्थानों से अपील की गई है कि वो युवाओं को नशे के खतरों के बारे में जागरूक करें.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement