scorecardresearch
 

हैदराबाद पुलिस ने दो महीने में साढ़े तीन करोड़ के मोबाइल किए बरामद... CEIR पोर्टल की मदद से किया ट्रैक

हैदराबाद के राचाकोंडा पुलिस कमिश्नरेट ने मोबाइल चोरी पर सख्त एक्शन लिया है. बीते दो महीनों में 1,130 चोरी या गुम हुए मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. इन मोबाइलों की कुल कीमत लगभग 3.5 करोड़ आंकी गई है. यह रिकवरी CEIR पोर्टल की मदद से की गई, जो IMEI नंबर के आधार पर मोबाइल फोन की ट्रैकिंग की सुविधा देता है.

Advertisement
X
साढ़े तीन करोड़ के मोबाइल बरामद. (Photo: Aajtak)
साढ़े तीन करोड़ के मोबाइल बरामद. (Photo: Aajtak)

हैदराबाद के राचाकोंडा पुलिस कमिश्नरेट ने मोबाइल चोरी के बढ़ते मामलों पर बड़ा प्रहार करते हुए बीते दो महीनों में 1,130 चोरी या गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी बाजार कीमत लगभग 3.5 करोड़ बताई जा रही है. यह कार्रवाई CEIR (Central Equipment Identity Registry) पोर्टल की मदद से की गई, जो प्रत्येक मोबाइल फोन के IMEI नंबर के आधार पर ट्रैकिंग की सुविधा देता है.

पुलिस के अनुसार, इन बरामद मोबाइल फोनों को एक औपचारिक समारोह में उनके वास्तविक मालिकों को लौटाया गया. इस मौके पर राचाकोंडा पुलिस कमिश्नर सुधीर बाबू ने जानकारी दी कि साल 2025 में अब तक राचाकोंडा कमिश्नरेट के तहत कुल 3,694 मोबाइल फोन बरामद किए जा चुके हैं. यह लोगों को जागरूक करने का एक जरिया भी है कि गुम या चोरी हुए मोबाइल अब ट्रैक करना संभव है, बशर्ते सही समय पर शिकायत दर्ज करवाई जाए.

यहां देखें Video

राचाकोंडा पुलिस ने आम जनता को बिना वैध बिल या प्रामाणिक दस्तावेजों के सेकेंड हैंड मोबाइल फोन न खरीदने को कहा है. ऐसा करने पर व्यक्ति को कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि वह चोरी का सामान खरीदने के अपराध के अंतर्गत आ सकता है.

यह भी पढ़ें: UP" 'मुझे पुलिस के पास ले चलो...' मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर लड़के को महिला बीच सड़क पीटा, वीडियो वायरल

Advertisement

CEIR यानी सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्ट्र्री भारत सरकार की एक पहल है, जो मोबाइल फोन के IMEI नंबर से उसे ट्रैक करने और चोरी या गुम हुए फोन को ब्लैकलिस्ट कर नेटवर्क से बाहर करने की सुविधा देती है.

पुलिस की इस कार्रवाई से न सिर्फ मोबाइल चोरों को झटका लगा है, बल्कि आम जनता को भी यह सीख मिली है कि तकनीक का सही इस्तेमाल कर, मोबाइल चोरी जैसी घटनाओं को कम किया जा सकता है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अपने मोबाइल का IMEI नंबर सुरक्षित रखें और गुमशुदगी की स्थिति में तत्काल FIR दर्ज कर CEIR पोर्टल पर शिकायत करें.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement