देश के विभिन्न हिस्सों में बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. बाढ़ से आम जनजीवन तो प्रभावित हुआ ही है, लेकिन जंगली जानवारों और मवेशियों के लिए भी यह कम आफत नहीं है. पानी ज्यादा होने से उन जानवरों को काफी परेशानी का सामना
करना पड़ रहा है जिन्हें तैरना नहीं आता है.
तेलंगाना के निजामाबाद जिले में श्रीराम सागर जलाशय में पांच हिरण बहते हुए देखे गए. गोदावरी नदी में बाढ़ का पानी ज्यादा होने की वजह से श्रीराम सागर जलाशय में जल प्रवाह बढ़ गया है. बाढ़ के पानी में इन हिरणों को बहते देख स्थानीय लोगों ने वन विभाग को सूचित किया. वन विभाग के सुरक्षाकर्मी मछुआरों की मदद से इन हिरणों को सुरक्षित बचाने में कामयाब रहे.
दिल्ली-NCR में बारिश से बुरा हाल, दो दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट, गुरुग्राम जलमग्न
वहीं तेलंगाना के निर्मल जिले में भी हिरन के डूबने की घटना देखने को मिली, लेकिन काफी जद्दोजहद के बाद उन्हें बचा लिया गया. तेलंगाना के निर्मल जिले में कद्दम सिंचाई नहर में फंसे दो-चित्तीदार हिरण को ग्रामीण युवकों ने जान पर खेल कर बचाया. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि बड़ी मुश्किल से इन हिरणों को बचाया जा सका.
बाढ़ से कई प्रदेशों में तबाही, 11 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
असल में कुछ युवकों ने इन हिरणों को डूबते देख नहर में छलांग लगा दी और उन्हें बचा लिया. इस बीच, सूचना मिलने पर मौके पर वन विभाग के कर्मचारी पहुंचे और इन हिरणों को उपचार के लिए अस्पताल लेकर गए.