तेलंगाना के जगतियाल जिले में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में महिला सब-इंस्पेक्टर और एक बैंक कर्मचारी की दर्दनाक मौत हो गई. यह हादसा गोल्लापल्ली थाना क्षेत्र के अंतर्गत चिल्वाकोडुर गांव के पास सुबह 8:30 बजे हुआ. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की.
बताया जा रहा है कि 30 वर्षीय सब-इंस्पेक्टर कोक्कुला श्वेता अपनी कार से अपने गांव अर्नकोंडा से जगतियाल लौट रही थीं. इसी दौरान उनकी कार एक बाइक से टकरा गई और फिर सड़क किनारे पेड़ से जा भिड़ी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सब-इंस्पेक्टर श्वेता ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
सड़क हादसे में सब-इंस्पेक्टर और बैंककर्मी की मौत
इस हादसे में बाइक सवार 26 वर्षीय बैंक कर्मचारी नरेश, जो मंचेरियल जिले के लकेट्टीपेट का रहने वाला था, की भी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जगतियाल के गवर्नमेंट हेडक्वार्टर हॉस्पिटल भेज दिया है और इस दुर्घटना की जांच जारी है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
वहीं पुलिस का कहना है कि हदसे की वजह को तलाशा जा रहा है. सीसीटीवी फुटेज चेक किए जा रहे हैं और स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. घटना के बाद से मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.