ट्रैफिक नियम का पालन न करने वाले स्कूल बस और वैन पर हैदराबाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. हैदराबाद ट्रैफिक पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाकर स्कूली बच्चों को ले जाने वाले वाहनों की चेकिंग की. 12 जून से शुरू हुए इस अभियान में अभी तक 2944 स्कूल बसों और वैन पर कार्रवाई की जा चुकी है.
इसके अलावा 929 ऑटो का भी चालान काटा गया है. एडिशनल कमिश्नर अनिल कुमार ने बताया कि गर्मियों की छुट्टी के बाद स्कूल बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हमने एक विशेष अभियान शुरू किया है. परिवहन विभाग के साथ मिलकर हमने नियम का पालन न करने वाले स्कूल बसों और वैन पर कार्रवाई की है. आगे भी हमारा ये अभियान चलेगा.
Hyderabad Traffic Police in a special drive has booked 3873 cases since June 12 on vehicles carrying school children; 14 of the those drivers were found drunk. Additional Commissioner of Traffic, Anil Kumar, says, "2,944 cases were booked on autos & 929 on school vans & buses" pic.twitter.com/FhkgxKL2av
— ANI (@ANI) June 27, 2019
वहीं, एक व्यक्ति ने तेलंगाना पुलिस की ई-चालान वेवसाइट का स्क्रीनशॉट ट्वीट किया है, जिसमें ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपल कॉरपोरेशन (GHMC) कमिश्नर के नाम पर 6 पेंडिंग चालान दिख रहे हैं. हालांकि GHMC ने चालान का भुगतान कर दिया है. साथ ही अपने ड्राइवरों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने का निर्देश दिया है.
आपको बता दें कि ट्रैफिक नियमों की अनदेखी के चलते हर साल काफी संख्या में सड़क हादसे होते हैं. इसमें कई लोगों की मौत हो जाती है. इन सबके बावजूद लोग ट्रैफिक नियमों के पालन में कोताही बरतते हैं. हैदराबाद पुलिस ने ऐसे लोगों को सबक सिखाने और ट्रैफिक नियमों के पालन कराने के लिए अभियान चला रही है. इसी अभियान के चलते काफी संख्या में चालान काटे जा रहे हैं.
For latest update on mobile SMS