हैदराबाद गैंगरेप की पीड़िता दिशा के खिलाफ सोशल मीडिया पर अश्लील कमेंट करने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. गुंटूर के रहने वाले साईनाथ उर्फ नानी ने दिशा के बारे में फेसबुक पर अश्लील कमेंट किया था. इसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया है. साईनाथ से पहले दो और शख्स को गिरफ्तार किया गया था.
गुंटूर के रहने वाले नानी सोशल मीडिया पर 'स्माइली नानी' नाम से अपना अकाउंट चलाते हैं. इस महीने की 3 तारीख को प्रकाश नाम के एक शख्स को पुलिस ने इसी आरोप में गिरफ्तार किया था. लोगों पर आरोप है कि इन्होंने सोशल मीडिया पर दिशा को लेकर गैर जिम्मेदाराना टिप्पणियां की हैं.
इन दोनों से पहले साइबराबाद पुलिस ने ए. अनिल कुमार गोड को गिरफ्तार किया था. गोड पर आरोप है कि उसने सोशल मीडिया पर दुष्कर्म पीड़िता के खिलाफ कमेंट लिखे और उसके खिलाफ अपराध को जायज बताया.
इससे पहले बुधवार को इस मामले की त्वरित सुनवाई के लिए राज्य सरकार ने विशेष अदालत गठित करने का आदेश दिया. सरकार ने सुझाया कि महबूबनगर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत को विशेष अदालत में बदलकर मामले की त्वरित सुनवाई की जाए.
सरकार ने यह आदेश तब दिया, जब हाई कोर्ट ने विशेष अदालत के लिए विधि सचिव की ओर से भेजा गया प्रस्ताव स्वीकार कर लिया. विशेष अदालत महबूबनगर में इसलिए बनाई गई है, क्योंकि मामला पास के शादनगर थाने में दर्ज है.