scorecardresearch
 

निकाय चुनावः अकबरुद्दीन बोले- ना योगी से डरेंगे, ना चाय वाले से, इस मुल्क पर सबका बराबर हक

एआईएमआईएम के नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा कि ना योगी से डरेंगे ना चाय वाले से, जितना इस मुल्क पर मोदी का हक है, उतना ही अकबरुद्दीन का हक है. इससे पहले, असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि अगर बीजेपी सर्जिकल स्ट्राइक करेगी तो एक दिसंबर को वोटर्स डेमोक्रेटिक स्ट्राइक करेंगे.

Advertisement
X
अकबरुद्दी ओवैसी ने बीजेपी को निशाने पर लिया (फाइल फोटो-PTI)
अकबरुद्दी ओवैसी ने बीजेपी को निशाने पर लिया (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • CM योगी आदित्यनाथ हैदराबाद में करेंगे रोड शो
  • जूनियर ओवैसी ने बीजेपी को निशाने पर लिया
  • हैदराबाद निकाय चुनाव के लिए 1 दिसंबर को मतदान

हैदराबाद नगर निकाय चुनाव के बीच राजनीतिक दलों का एक-दूसरे पर वार-पलटवार जारी है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने भी निकाय चुनाव में कद्दावर नेताओं को उतार दिया है. ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन की 150 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रचार करने के लिए पहुंचने से पहले एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी को निशाने पर लिया.
   
अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा कि ना योगी से डरेंगे ना चाय वाले से, जितना इस मुल्क पर मोदी का हक है, उतना ही अकबरुद्दीन का हक है. इससे पहले, असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि अगर बीजेपी सर्जिकल स्ट्राइक करेगी तो एक दिसंबर को वोटर्स डेमोक्रेटिक स्ट्राइक करेंगे. उन्होंने किसानों के मसले पर भी केंद्र सरकार को घेरा. दिल्ली में किसानों के प्रदर्शन का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि किसानों के ऊपर ठंड में पानी डाला गया, यह सरकार हर मोर्चे पर फेल है.

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ चुनाव प्रचार के लिए शनिवार को हैदराबाद पहुंच रहे हैं. वह दोपहर बाद दो बजे हैदराबाद पहुंचेंगे. वह तीन बजे से लेकर पांच बजे तक रोड शो करेंगे. छह बजे एक जनसभा को संबोधित करेंगे. योगी के हैदराबाद पहुंचने से यह साफ हो गया है कि बीजेपी  निकाय चुनाव को कितना महत्व दे रही है.

देखें: आजतक LIVE TV

हैदराबाद नगर निकाय की कुल 150 सीटों के लिए एक दिसंबर को वोटिंग होनी है. पिछले चुनाव में तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने 99 सीटें जीतकर मेयर पद पर कब्जा जमाया था. उस दौरान ओवैसी की पार्टी को 44 और बीजेपी को केवल चार सीटें मिली थीं. 

 

Advertisement
Advertisement