आंध्र प्रदेश के एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के शीर्ष स्तर के नेता और विधायक अचेम नायडू को गिरफ्तार कर लिया है.
दिवंगत येरम नायडू के भाई और विधायक अचेम नायडू को ईसीआई घोटाले में एसीबी ने गिरफ्तार किया है. अचेम नायडू चंद्रबाबू नायडू की सरकार में मंत्री रहे और वह उनके बेहद करीबी और भरोसेमंद आदमी माने जाते थे.
श्रीकाकुलम के एसपी अम्मी रेड्डी ने बताया कि एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने कर्मचारी राज्य बीमा (ईएसआई) में कथित अनियमितता बरतने के मामले में तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के नेता अचेम नायडू को गिरफ्तार किया है.
Anti Corruption Bureau (ACB) has arrested TDP leader Atchannaidu in connection with alleged irregularities in Employees' State Insurance (ESI): Srikakulam SP Ammireddy #AndhraPradesh
— ANI (@ANI) June 12, 2020
इसे भी पढ़ें --- हर घर और हर दफ्तर में 'मेड इन चाइना' प्रोडक्ट, कैसे करेंगे विरोध?
तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के एक बड़े नेता की गिरफ्तारी के बाद आंध्र प्रदेश की राजनीति में उबाल आ सकता है क्योंकि अचेम नायडू आंध्र के उत्तरी तटीय इलाके श्रीकाकुलम के बेहद प्रभावशाली नेता हैं और जहां राज्य की सत्तारुढ़ पार्टी वाईएसआरसीपी कमजोर माना जाती है.
इसे भी पढ़ें--- मेरठ में एक ही IMEI नंबर पर 13 हजार मोबाइल, मामले की जांच शुरू