तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में एक अनोखी घटना सामने आई, जिसमें एक ऐप बेस्ड बाइक टैक्सी का पेट्रोल खत्म होने पर कस्टमर ने उससे उतरने से ही इनकार कर दिया. मजबूरन बाइक टैक्सी चालक को कस्टमर के बैठे रहते हुए बाइक को धक्का लगाकर पेट्रोल पंप तक ले जाना पड़ा. उस रास्ते से गुजरते समय किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
धक्का लगाते रैपिडो चालक का Video
जानकारी के मुताबिक हैदराबाद में रैपिडो के एक कस्टमर ने टू व्हीलर की बुकिंग की थी. बुकिंग के मुताबिक ही बाइक टैक्सी चालक कस्टमर को बैठाकर गंतव्य तक ले जाने लगा, लेकिन अभी बाइक टैक्सी चालक आधे रास्ते में ही पहुंचा था कि उसकी गाड़ी का पेट्रोल खत्म हो गया. पेट्रोल खत्म होने पर उसने कस्टमर को बाइक से उतरकर पेट्रोल पंप तक पैदल चलने के लिए कहा, लेकिन कस्टमर ने बाइक से उतरने से इनकार कर दिया.
उतरने को तैयार नहीं हुआ कस्टमर
बाइक चालक ने काफी मिन्नतें कीं, लेकिन इसके बाद भी जब कस्टमर तैयार नहीं हुआ तो बाइक चालक उसे बैठाकर ही बाइक पर धक्का लगाने लगा. दोनों इसी तरह नजदीकी पेट्रोल पंप तक पहुंचे. बाइक के पीछे ही चल रहे एक ऑटो चालक ने इस घटना को अपने मोबाइल में कैद कर लिया और बाद में सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.