CM KCR Press Conference: तेलंगाना के मुख्यमंत्री KCR ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही ये भी बताया कि वह पीएम मोदी (PM Modi) के तेलंगाना में हुए कार्यक्रम में शिरकत क्यों नहीं कर सके थे. पीसी में सीएम KC राव ने रविवार को कहा कि भाजपा सरकार ने पूरे देश को तबाह कर दिया है. झूठा प्रचार किया जा रहा है. साथ ही कहा कि लोगों को मूर्ख मत बनाओ.
तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव (CM K Chandrashekhar Rao) ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical Strike) का सबूत मांगने में कुछ भी गलत नहीं है. उन्होंने कहा कि अब मैं पूछ रहा हूं. BJP सर्जिकल स्ट्राइक का झूठा प्रचार करती है. अब स्व. जनरल बिपिन रावत की तस्वीरों का इस्तेमाल किया जा रहा है.
दरअसर BJP राजनीतिक फायदे के लिए सर्जिकल स्ट्राइक का इस्तेमाल करना चाहती है. केसीआर ने कहा कि हम निश्चित रूप से यह सवाल जरूर पूछेंगे. क्योंकि सर्जिकल स्ट्राइक का क्रेडिट सेना को मिलना चाहिए न कि भारतीय जनता पार्टी को.
'एक राष्ट्रीय एजेंडा बनाना होगा'
इस दौरान तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने कहा कि हम अभी कांग्रेस से हाथ मिलाने पर कुछ भी नहीं कह सकते. क्योंकि विभिन्न राजनीतिक दलों के अलग-अलग तरीके हैं. हालांकि भविष्य में ऐसा समय आ सकता है. इस पर अभी कुछ कहना ठीक नहीं है. लेकिन जरूरी है कि हमें एक राष्ट्रीय एजेंडा बनाना होगा.
'मेरे परिवार के 2 लोग पॉजिटिव थे'
मुख्यमंत्री केसीआर ने तेलंगाना में पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल न होने के बारे में बताते हुए कहा कि मेरे परिवार के दो सदस्य कोविड पॉजिटिव थे. इसलिए मैंने पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने से परहेज किया.
अर्थव्यवस्था बेहतर करने के लिए क्या किया?
भारत की अर्थव्यवस्था (Economy) पर सीएम ने कहा कि एक क्लर्क भी भारत को 5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बना सकता है, इसके लिए प्रधानमंत्री या फिर वित्तमंत्री की जरूरत नहीं है. 2025 तक अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर बनाने के लिए कुछ भी नहीं किया जा रहा. सरकार ने अभी तक कौन से अतिरिक्त प्रयास किए हैं. अगर आपके पास नवीन कौशल है, तो चीन और सिंगापुर जैसा कुछ बेहतर करें.