scorecardresearch
 

Telangana: आदिलाबाद में आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रहे 6 मजदूरों की मौत, 5 घायल

तेलंगाना के आदिलाबाद जिले में बुधवार को आकाशीय बिजली गिरने से छह खेत मजदूरों की मौत हो गई, जिनमें चार महिलाएं थीं. ये घटनाएं तीन अलग-अलग जगहों पर हुईं. पांच अन्य मजदूर घायल हुए हैं, जिनमें दो की हालत गंभीर है. सभी घायल RIMS अस्पताल में भर्ती हैं. प्रशासन राहत कार्य में जुटा है और जांच जारी है.

Advertisement
X
आकाशीय बिजली गिरने से 6 मजदूरों की मौत
आकाशीय बिजली गिरने से 6 मजदूरों की मौत

तेलंगाना के आदिलाबाद जिले में बुधवार को आकाशीय बिजली गिरने की तीन अलग-अलग घटनाओं में छह खेत मजदूरों की मौत हो गई. मृतकों में चार महिलाएं शामिल हैं. वहीं पांच मजदूर घायल हुए हैं, जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है.

पहली घटना सुबह बेला गांव में हुई, जहां बारिश के दौरान खेत में काम कर रही दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई. दूसरी घटना गढ़ीगुड़ा मंडल के पिपरी गांव में हुई, जहां दो महिलाओं सहित चार लोगों की जान चली गई. इस हादसे में दो अन्य मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए.

आकाशीय बिजली गिरने छह मजदूरों की मौत 

तीसरी घटना दोपहर में कुम्मारी टांडा इलाके में हुई, जहां तीन लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आकर घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए आदिलाबाद के RIMS अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों के अनुसार दो की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.

प्रशासन ने घटनास्थलों पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया

प्राथमिक जानकारी के अनुसार सभी मजदूर खेतों में काम कर रहे थे, तभी बिजली गिरने की घटनाएं हुईं. प्रशासन ने घटनास्थलों पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू कर दिया है और मामले की जांच जारी है. स्थानीय अधिकारी पीड़ित परिवारों की मदद के लिए समन्वय कर रहे हैं.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement