चलती ट्रेन में एक महिला के साथ अभद्रता कर रहे युवकों को रोकने वाले पुरुष को ट्रेन से बाहर फेंक दिया गया जिससे वह घायल हो गया.
पुलिस ने बताया कि महिला के साथ अभद्रता करने वाले लोग नशे की हालत में थे.
बुधवार सुबह वह युवक बेहोशी की हालत में मिला और उसके दोनों हाथ कटे हुये थे. उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया जहां उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है.
पुलिस के अनुसार इडुक्की जिले का रहने वाला पीड़ित मालाबार एक्सप्रेस में सफर कर मेंगलूर के पास मूकंभिका मंदिर जा रहा था. इसी रेलगाड़ी में से उसे बाहर फेंक दिया गया. उसके होश में आने के बाद ही पूरे घटनाक्रम का पता लग पाया.
उसने परेशान की जा रही महिला की मदद करने की कोशिश की थी जिसके बाद महिला के साथ छेड़छाड़ कर रहे लोगों ने उसे धक्का देकर बाहर फेंक दिया था.