बाबा एक बार फिर गुस्से में हैं. गुस्से में इसलिए कि उन्हें टीवी के कुछ कार्यक्रमों पर सख्त ऐतराज़ है. इस बार उनके निशाने पर हैं रियलिटी शो.
समाज और देश के लिए घातक हैं रियलिटी शो
योगगुरु रामदेव का कहना है कि टीवी पर दिखाया जा रहा 'सच' परिवार के लिए, समाज के लिए और इस देश के लिए महंगा पड़ सकता है, ऐसे कार्यक्रम बंद कर दिए जाने चाहिए. बाबा रामदेव का कहना है कि इस किस्म के शोज़ परिवार और समाज के लिए घातक साबित हो सकते हैं. बाबा यहीं नहीं रुकते. ऐसे सच के खिलाफ सख्त होते हैं और कहते हैं कि बेहतर हो छोटे पर्दे से इनकी विदाई कर दी जाए.
ऐसे कार्यक्रमों का कोई मकसद नहीं
बाबा रियलिटी शोज़ पर बुरी तरह से बिफरे हुए हैं, उनका कहना है कि ऐसे कार्यक्रम पेश करने वाले चैनल बंद होने चाहिए. बाबा रियलिटी शोज के खिलाफ जमकर बरसे. उनका कहना है कि ऐसे कार्यक्रमों का कोई मकसद नहीं है. ये तो सिर्फ अवैध संबंधों की वकालत करते हैं.