scorecardresearch
 

यवतमाल : कीटनाशक से हो रही मौतों के खिलाफ किसान बना शोले का वीरू

शेतकरी न्याय हक संघर्ष समिती के सदस्य वानखेड़े ने पेड़ की टहनी पर बैठकर किसानों की मांगों के समर्थन में वीरूगिरी आंदोलन किया.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

महाराष्ट्र के यवतमाल में कीटनाशक के चलते किसानों की लगातार हो रही मौतें के मामलों पर एक किसान ने मंगलवार को फिल्म शोले का वीरू बन अपना विरोध प्रदर्शित किया. वीरूगिरी आंदोलन करने वाला धनंजय वानखेड़े नाम का यह किसान हाईवे के किनारे एक ऊंचे पेड़ पर चढ़ गया और घंटों पेड़ पर चढ़ा रहा. वानखेड़े वहीं से चीख-चीख कर किसानों की मांग उठाता रहा.

शेतकरी न्याय हक संघर्ष समिती के सदस्य वानखेड़े ने पेड़ की टहनी पर बैठकर किसानों की मांगों के समर्थन में वीरूगिरी आंदोलन किया. वानखेड़े के वीरूगिरी आंदोलन के चलते जिला प्रशासन काफी देर तक परेशान रहा.

यवतमाल में किसानों के लिए मौत बना कीटनाशक, अब तक 20 की गई जान

यवतमाल के दारव्हा तहसील में शिंदी गाव के रहने वाले वानखेड़े से इस बीच स्थानीय नेता नीचे उतरने की सिफारिश करते रहे और फायर ब्रिगेड की टीम भी उसे नीचे उतरने की कोशिशें करती रही. लेकिन वानखेड़े पेड़ पर चढ़े-चढ़े किटनाशक छिड़काव के चलते जिन किसानों की तबीयत बिगड़ी है, उन्हें तत्काल मदद देने की मांग करता रहा.

Advertisement

पेड़ पर करीब 60 फुट की ऊंचाई से वानखेड़े इसके अलावा राज्य सरकार द्वारा घोषित कर्जमाफी को तुरंत लागू करने की मांग को लेकर भी चिल्लाता रहा.

Advertisement
Advertisement