पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज यासिर हमीद ने न्यूज आफ द वर्ल्ड समाचार पत्र को इंटरव्यू देने का सिरे से खंडन करते हुए दावा किया कि इस टैबलायड ने इस खबर का खंडन नहीं करने के लिये पैसे और ब्रिटिश पासपोर्ट की पेशकश की थी.
टैबलायड ने यासिर हमीद के हवाले से खबर दी है लगभग सभी पाकिस्तानी मैच फिक्स थे और उन्होंने स्वयं एक सटोरिये का बड़ी धनराशि की पेशकश ठुकरा दी थी. हमीद ने हालांकि न्यूज आफ द वर्ल्ड को इंटरव्यू देने का खंडन किया है.
उन्होंने कहा, ‘ मुझे कभी पता नहीं चला कि उसने मेरी कोई बात रिकार्ड की. वह मेरे पास आया और उसने बल्ले पर स्टिकर के प्रायोजन को लेकर बात की. उसने इसके बाद न्यूज आफ द वर्ल्ड की खबरों पर बात करना शुरू कर दिया और मैंने केवल उसे दोहराया. मैंने उसके साथ आम बातचीत की.’
हमीद ने दावा किया, ‘ न्यूज आफ द वर्ल्ड ने मेरे भाई को फोन करके इस खबर का खंडन नहीं करने के लिये पैसे और ब्रिटिश पासपोर्ट की पेशकश की थी.’ इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम दो टेस्ट मैच में खेलने वाले हमीद ने दावा किया कि वीडियो के साथ भी छेड़छाड़ की गयी. उन्होंने कहा, ‘ मैंने टीम प्रबंधन को बताया कि समाचार पत्र दावा कर रहा है कि मैंने उसे इंटरव्यू दिया है, यह सही नहीं है और मैं इसका खंडन करता हूं.’