scorecardresearch
 

जमानत न लेने पर अड़े BJP नेता यशवंत सिन्हा, अभी जेल में ही रहेंगे

जेल में बंद वरिष्ठ बीजेपी नेता यशवंत सिन्हा AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल की तरह बेल बॉन्ड न भरने पर अड़ गए हैं. पार्टी नेताओं ने उनसे जमानत के लिए आवेदन करने का आग्रह किया था, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया है.

Advertisement
X

जेल में बंद वरिष्ठ बीजेपी नेता यशवंत सिन्हा AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल की तरह बेल बॉन्ड न भरने पर अड़ गए हैं. पार्टी नेताओं ने उनसे जमानत के लिए आवेदन करने का आग्रह किया था, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया है. यशवंत ने कहा है कि वह तभी बाहर आएंगे जब प्रशासन उनके और उनके समर्थकों के खिलाफ दर्ज 'गैरकानूनी मामले' वापस ले लेगा.

गौरतलब है कि हजारीबाग में बिजली कटौती के खिलाफ यशवंत सिन्हा ने समर्थकों के साथ प्रदर्शन किया था. इस दौरान बिजली विभाग के जनरल मैनेजर को बंधक बना लिया गया था. यशवंत सिन्हा और उनके समर्थकों पर मारपीट का आरोप भी है. अदालत ने उन्हें बेल बॉन्ड भरने को कहा था लेकिन उन्होंने इससे इनकार कर दिया. इसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया था.


                            जनरल मैनेजर को कुर्सी से बांध दिया गया था

इसके बाद पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीपी सिंह की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल ने सिन्हा से जेल में मुलाकात की और जमानत का आवेदन करने को कहा. यह जानकारी उनसे मिलने गए पार्टी नेताओं में से एक ने दी.

नेता ने कहा, 'सिन्हा ने जेल से बाहर आने से इंकार किया. गिरफ्तारी गैर कानूनी है क्योंकि बीजेपी कार्यकर्ता शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे थे और उन्होंने कोई हिंसा नहीं की. उन्होंने कहा कि वह तभी जेल से बाहर आएंगे जब प्रशासन उनके और बीजेपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ दर्ज गैरकानूनी मामले वापस ले लेगा.'

Advertisement

गौरतलब है कि ठीक ऐसा ही हाल में AAP संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया था. बीजेपी नेता नितिन गडकरी की मानहानि मामले में उन्होंने बेल बॉन्ड भरने से मना कर दिया था, जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया था. तब बीजेपी ने उनके इस कदम को 'नौटंकी' बताया था. लेकिन अब यशवंत सिन्हा की वजह से खुद बीजेपी ऐसे ही केस में फंस गई है.

Advertisement
Advertisement