एनडीए सरकार में वित्त मंत्री रहे यशवंत सिन्हा और मौजूदा वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बीच जुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले रहा. यशवंत सिन्हा ने आज कहा कि चिदंबरम को उनके जैसा वित्त मंत्री बनने के लिए एक और जन्म लेना पड़ेगा.
गौरतलब है कि हाल ही में चिदंबरम ने यशवंत सिन्हा पर निशाना साधते हुए कहा था कि पूर्व वित्त मंत्री सिन्हा के कार्यकाल में भारतीय अर्थव्यवस्था ने उदारीकरण के बाद के सबसे खराब सालों को देखा. इसके जवाब में यशवंत सिन्हा नेचिदंबरम को बजट में हमेशा ही 'फर्जीवाड़ा' करने वाला वित्त मंत्री बताया था.
जुबानी जंग को आगे बढ़ाते हुए सिन्हा ने कहा, 'चिदंबरम ने जीडीपी को 4 के दर पर बनाए रखने के लिए कई फ्रॉड किए. उन्होंने नियोजित खर्चा 80000 करोड़ खम कर दिया. जो बिल्कुल बेतुका है. 60000 करोड़ रुपये तेल कंपनियों को दे दिया. यह आर्थिक आतंकवाद है. वह इन आंकड़ों पर जवाब दें. मुझ जैसा वित्त मंत्री बनने के लिए उन्हें एक जन्म और लेना होगा. आज जब वो सत्ता से जाने वाले हैं तो देश की आर्थिक स्थिति बदतर हाल में है. अगली सरकार के लिए इसे एक बार फिर से पटरी पर लाना आसान नहीं होगा.'