scorecardresearch
 

मुंबई धमाकों के आरोपी याकूब मेमन ने राष्ट्रपति के पास फिर भेजी दया याचिका

1993 में मुंबई में  हुए बम धमाकों के दोषी याकूब मेमन ने फांसी की सजा से एक दिन पहले फिर राष्ट्रपति को दया याचिका भेजी है. 2014 में याकूब के भाई ने भी दया याचिका दी थी, जिसे राष्ट्रपति ने खारिज कर दिया था.

Advertisement
X

1993 में मुंबई में  हुए बम धमाकों के दोषी याकूब मेमन ने फांसी की सजा से एक दिन पहले फिर राष्ट्रपति को दया याचिका भेजी है. याकूब ने बताया है कि वह सीजोफ्रेनिया का मरीज है, इसलिए उसकी दया याचिका स्वीकार की जाए. 2014 में याकूब के भाई ने भी दया याचिका दी थी, जिसे राष्ट्रपति ने खारिज कर दिया था.

नियमों का पालन नहीं करने का तर्क
दया  याचिका में फांसी के लिए डेथ वारंट जारी करने में नियमों का पालन नहीं करने की बात कही गई है. दरअसल, महाराष्ट्र सरकार ने याकूब का डेथ वारंट जब जारी किया था तब क्यूरेटिव पिटीशन पेंडिंग थी. इसी को फांसी टटालने के लिए तर्क के रूप में इस्तेमाल करने की कोशिश हो रही है. याकूब फांसी के लिए गुरुवार यानी 30 जुलाई का दिन तय किया गया है.

याकूब पर आरोप
1993 के सीरियल बम धमाके में 257 लोगों की मौत हुई थी. इस मामले में टाडा कोर्ट ने 2007 में ही याकूब मेमन को फांसी की सजा सुनाई थी . राष्ट्रपति पहले ही उसकी दया याचिका को खारिज कर चुके हैं. मुंबई धमाकों के मुख्य आरोपी टाइगर मेमन का भाई याक़ूब 1993 के मुंबई सीरियल ब्लास्ट का दोषी है. उसपर साज़िश में शामिल होने और मदद का आरोप है.

क्यूरेटिव पिटीशन भी हो चुकी है खारिज
29 अप्रैल 2015 को टाडा कोर्ट से डेथ वारंट जारी हुआ और 30 जुलाई को फांसी की तारीख तय की गई . याक़ूब की ओर से क्यूरेटिव पिटीशन दिया गया जिसे 21 जुलाई 2015 को अदालत ने खारिज कर दिया. फिर 23 जुलाई 2015  को SC में डेथ वारंट को चुनौती दी गई. तर्क दिया गया कि क्यूरेटिव पिटीशन पर फ़ैसले से पहले वारंट जारी करना गैरकानूनी है.

बचाव के लिए भी उठ रही हैं आवाजें
देश की करीब 300 बड़ी हस्तियों ने याकूब मेमन की फांसी की सजा को रद्द करने के लिए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को चिट्ठी लिखी है. रविवार को सौंपी गई 15 पेज की चिट्ठी में कई सियासी दलों के नेता, फिल्म कलाकार, कानूनविद और दूसरी हस्तियां शामिल हैं. इनमें वरिष्ठ वकील रामजेठमलानी, कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर, सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी, बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा, अभिनेता नसीरूद्दीन शाह और महेश भट्ट के नाम भी शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement