scorecardresearch
 
Advertisement

शोर मंदिर में लोकनृत्य, मोदी ने ऐसे किया जिनपिंग का स्वागत

aajtak.in | 21 अक्टूबर 2019, 7:16 AM IST

जम्मू-कश्मीर पर तीखी बयानबाजी के बीच चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भारत पहुंच चुके हैं. शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे शी जिनपिंग का विमान चेन्नई एयरपोर्ट पर लैंड हुआ. इसके बाद वो महाबलीपुरम पहुंचे. भारत-चीन के बीच इस बार इन्फॉर्मल समिट तमिलनाडु के महाबलीपुरम (माम्मलापुरम) में हो रही है. यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शी जिनपिंग से मुलाकात की. अब दोनों नेताओं के बीच कई अहम मसलों पर बातचीत होगी. चीनी राष्ट्रपति का यह दौरा 48 घंटे का है.

10:25 PM (6 वर्ष पहले)

पीेएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने एक साथ किया डिनर

Posted by :- Ram Krishna
7:22 PM (6 वर्ष पहले)

पीएम मोदी ने चीनी राष्ट्रपति को गिफ्ट की पेंटिंग

Posted by :- Ram Krishna
पीएम मोदी ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को नचियारकोइल-ब्रांच अन्नम लैंप और तंजावुर स्टाइल की पेंटिंग गिफ्ट की. पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने शोर मंदिर में काफी समय बिताया. इसके बाद दोनों नेता वहां से रवाना हो गए.
7:08 PM (6 वर्ष पहले)

पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति ने देखा लोकनृत्य

Posted by :- Ram Krishna
मंदिर के पास पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लिया. इसके बाद दोनों नेता मंच पर पहुंचे और कलाकारों के साथ तस्वीर खिंचाई. पीएम मोदी के साथ अनौपचारिक वार्ता के लिए चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग भारत पहुंचे हुए हैं. चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ विदेश मंत्री वांग यी और स्टेट काउंसलर यांग जिएची सहित 100 सदस्यीय मजबूत प्रतिनिधिमंडल आया है. चीनी प्रतिनिधमंडल में सीपीसी केंद्रीय कमेटी व राजनीतिक ब्यूरो के सदस्य डिंग शुईशियांग, स्टेट काउंसलर यांग जिएची, विदेश मंत्री वांग यी, चीनी पीपुल्स पॉलिटिकल कंसल्टेटिव कॉन्फ्रेंस की राष्ट्रीय समिति के उपाध्यक्ष एचई लाइफेंग व अन्य लोग शामिल हैं.
6:38 PM (6 वर्ष पहले)

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के स्वागत में सांस्कृतिक कार्यक्रम

Posted by :- Ram Krishna
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग शुक्रवार को शोर मंदिर गए. दोनों नेताओं ने पहले मंदिर घूमा और अब कलाक्षेत्र फाउंडेशन के छात्रों द्वारा शोर मंदिर के पास आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद ले रहे हैं.
Advertisement
6:02 PM (6 वर्ष पहले)

शोर मंदिर पहुंचे पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति

Posted by :- Ram Krishna
पंच रथ और अर्जुन तपस्या स्थल देखने के बाद पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति 700-728 ईस्वी के दौरान समुद्र के निकट निर्मित शोर मंदिर पहुंच चुके हैं. यह महाबलीपुरम का प्रमुख तीर्थ स्थान है. मंदिर में तीन स्थल हैं, जिनमें दो भगवान शिव और एक भगवान विष्णु को समर्पित है. अब दोनों नेता कलाक्षेत्र फाउंडेशन के छात्रों द्वारा शोर मंदिर के पास नृत्य कार्यक्रम का भी आनंद लेंगे. शोर मंदिर में विदेश मंत्री एस जयशंकर प्रसाद और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी मौजूद हैं.
5:41 PM (6 वर्ष पहले)

पीएम मोदी ने शी जिनपिंग को पिलाया नारियल का पानी

Posted by :- Ram Krishna
महाबलीपुरम में पीएम मोदी ने चीनी राष्ट्रपति को कृष्ण का माखन लड्डू दिखाया. साथ ही पंच रथ, अर्जुन तपस्या स्थल और शोर मंदिर घुमाया. इस दौरान पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने नारियल का पानी पिया. साथ ही दोनों नेताओं ने बातचीत की. इस दौरान पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ठहाके लगाते नजर आए.
5:32 PM (6 वर्ष पहले)

मोदी ने चीनी राष्ट्रपति को दिखाया 'कृष्ण का माखन लड्डू'

Posted by :- Ram Krishna
कृष्ण का माखन लड्डू कहते हैं. इसकी ऊंचाई 6 मीटर और चौड़ाई करीब 5 मीटर है. इसका वजन 250 टन है. इसी अनोखे गोल पत्थर को श्री कृष्ण के माखन के गोले के नाम से भी जाना जाता है.
5:25 PM (6 वर्ष पहले)

पीएम मोदी ने चीनी राष्ट्रपति को घुमाया पंच रथ

Posted by :- Ram Krishna
महाबलीपुरम में पीएम मोदी ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को पंच रथ, अर्जुन तपस्या स्थल और शोर मंदिर घुमाया. इस दौरान पीएम मोदी चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को इन स्थलों के महत्व को भी बताया. पंच रथ को ठोस चट्टानों को काटकर बनाया गया है. यह सभी अंखड मंदिर के रूप में मुक्त तौर पर खड़े किए गए हैं. इसका हालांकि पांच पांडव भाइयों युधिष्ठिर, भीम, अर्जुन, नकुल, सहदेव और उनकी पत्नी द्रौपदी के अलावा भारतीय महाकाव्य महाभारत के साथ कोई ऐतिहासिक संबंध नहीं है. पंच रथ के बीच में एक विशाल हाथी और शेर की प्रतिमाएं भी स्थापित हैं.
5:15 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Ram Krishna
अर्जुन तपस्या स्थल महाबलिपुरम के शानदार स्मारकों में से एक है. यहां पर अर्जुन ने तपस्या की थी. पीएम मोदी ने चीनी राष्ट्रपति को उस जगह से अवगत कराया, जहां पर अर्जुन ने तपस्या की थी. यहां एक बड़े शिलाखंड पर हिंदू देवताओं के अलावा शिकारियों, ऋषियों, जानवरों और अन्य के चित्र उकेरे गए हैं.
Advertisement
5:09 PM (6 वर्ष पहले)

पीएम मोदी और शी जिनपिंग की मुलाकात

Posted by :- Ram Krishna
तमिलनाडु के महाबलीपुरम में पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति  शी जिनपिंग  के बीच मुलाकात हुई. इस दौरान पीएम मोदी तमिलनाडु के परंपरागत पोशाक 'वेस्टी और टुंडु' में थे, तो चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी साधे कपड़े में नजर आए.
5:00 PM (6 वर्ष पहले)

महाबलीपुरम पहुंचे पीएम मोदी

Posted by :- Ram Krishna
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु के महाबलीपुरम पहुंच चुके हैं. महाबलीपुरम में पीएम मोदी तमिलनाडु के परंपरागत पोशाक में नजर आए.
4:57 PM (6 वर्ष पहले)

महाबलीपुरम में पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात का लाइव यहां देखे

Posted by :- Ram Krishna
4:48 PM (6 वर्ष पहले)

महाबलीपुरम पहुंचे चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग

Posted by :- Ram Krishna
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग महाबलीपुरम पहुंच चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी महाबलीपुरम पहुंच रहे हैं. महाबलीपुरम  में पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात होगी.
4:21 PM (6 वर्ष पहले)

चेन्नई से महाबलीपुरम के लिए रवाना हुए चीनी राष्ट्रपति

Posted by :- Ram Krishna
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग चेन्नई से महाबलीपुरम के लिए रवाना हो गए हैं. आज शाम पांच बजे चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और पीएम मोदी के बीच मुलाकात होगी.
Advertisement
3:10 PM (6 वर्ष पहले)

जिनपिंग के स्वागत में मोदी ने किया ट्वीट...

Posted by :- Mohit Grover
चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के भारत पहुंचने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने चीनी भाषा में ट्वीट किया. पीएम मोदी ने लिखा कि वेलकम टू इंडिया, प्रेसिडेंट शी जिनपिंग.
2:56 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और पीएम नरेंद्र मोदी कुल 6 घंटे एक साथ रहेंगे. इसमें वन टू वन बैठक करीब 40 मिनट के लिए होगी. जिसके बाद दोनों देशों की ओर से एक प्रेस स्टेटमेंट जारी होगी.
2:15 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग जब चेन्नई के एयरपोर्ट पर उतरे तो तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई. पलानीस्वामी, उपमुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम ने उनका जोरदार स्वागत किया. यहां से शी जिनपिंग होटल जाएंगे, इसके बाद शाम को वह सीधे महाबलीपुरम पहुंचेंगे, जहां पर वह पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे.
1:44 PM (6 वर्ष पहले)

चेन्नई पहुंचे शी जिनपिंग

Posted by :- Abhishek Shukla
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग चेन्नई पहुंच गए हैं. एयरपोर्ट पर शी जिनपिंग का स्वागत सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिए हो रहा है, पारंपरिक तरीके से जिनपिंग के स्वागत में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. शी जिनपिंग 2 दिनों के लिए भारत दौरे पर हैं. चेन्नई से शी जिनपिंग महाबलीपुरम जाएंगे. नरेंद्र मोदी शी जिनपिंग के स्वागत के लिए महाबलीपुरम में मौजूद हैं.
Advertisement
11:48 AM (6 वर्ष पहले)

...मोदी ने किया चीनी में ट्वीट...

Posted by :- Mohit Grover
शी जिनपिंग के पहुंचने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाबलीपुरम पहुंच गए हैं. नरेंद्र मोदी ने यहां पहुंच तीन भाषाओं में ट्वीट किया, पीएम ने चीनी, तमिल और अंग्रेजी में ट्वीट कर यहां पहुंचने की खुशी जाहिर की. इसके साथ ही उन्होंने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का स्वागत भी किया.
11:36 AM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
11:06 AM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चेन्नई पहुंच गए हैं, जहां से वह महाबलीपुरम के लिए रवाना होंगे. चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग दोपहर दो बजे तक चेन्नई पहुंचेंगे.
9:48 AM (6 वर्ष पहले)

भारत दौरे के लिए बीजिंग से रवाना हुए शी जिनपिंग

Posted by :- Mohit Grover
भारत दौरे के लिए बीजिंग से रवाना हुए चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग. आज शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से तमिलनाडु के महाबलीपुरम में मुलाकात करेंगे. दोनों नेताओं के बीच होने वाली ये दूसरी इन्फॉर्मल समिट है.
9:32 AM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
शी जिनपिंग के भारत पहुंचने से पहले महाबलीपुरम में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. शुक्रवार सुबह महाबलीपुरम में सफाई अभियान चला.
Advertisement
8:39 AM (6 वर्ष पहले)

'भारत-चीन एक दूसरे के लिए खतरा नहीं'

Posted by :- Mohit Grover
चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के भारत दौरे से पहले दोनों देशों के बीच में जम्मू-कश्मीर के मसले को लेकर विवाद हुआ. चीन ने जम्मू-कश्मीर के मसले को संयुक्त राष्ट्र चार्टर के हिसाब से सुलझाने को कहा तो भारत ने जवाब दिया कि कोई दूसरा देश इस मसले पर ना बोले. अब शी जिनपिंग के भारत आने से ठीक पहले भारत में चीन के एंबेसडर सुन वेंगदोंग ने कहा है कि भारत और चीन कभी भी एक-दूसरे के लिए खतरा नहीं हैं, दोनों देश क्षेत्र की एकता के लिए ताकतवर शक्ति हैं.
समाचार एजेंसी PTI से बात करते हुए सुन वेंगदोंग ने कहा कि भारत-चीन के बीच विकास के मुद्दे पर सिद्धांतों के नए सेट पर आगे बढ़ने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि चीन और भारत दुनिया के दो बड़े विकासशील देश हैं, ऐसे में दोनों की दोस्ती पर दुनिया की प्रगति भी निर्भर करती है.
8:39 AM (6 वर्ष पहले)

महाबलीपुरम का पुराना है इतिहास

Posted by :- Mohit Grover

समुद्र किनारे बसे इस शहर को पल्लव वंश के राजा नरसिंह देव बर्मन ने बसाया था. इस शहर से कभी चीनी सिक्के मिले थे, जिससे ये बात सामने आई थी कि यहां और चीन के बीच व्यापारिक संबंध थे, जो बंदरगाह के जरिए होते थे. यही कारण रहा है कि चीन और पल्लव वंश लगातार करीब आते चले गए, इसी के बाद सातवीं सदी में चीन ने महाबलीपुरम के राजाओं से समझौता किया.

दोनों के बीच हुआ ये समझौता सुरक्षा को लेकर था, जो कि तिब्बत सीमा के लिए हुआ था. चीन ने ये समझौता पल्लव वंश के तीसरे राजकुमार बोधिधर्म के साथ किया था, जिन्होंने बाद में बौद्ध धर्म अपनाया और बौद्ध भिक्षु बन गए थे. यही समझौता और चीन को की गई मदद एक कारण भी बनी कि चीन में बोधिधर्म को सम्मानित दर्जा प्राप्त है.

8:10 AM (6 वर्ष पहले)

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के भारत दौरे का पूरा शेड्यूल:

Posted by :- Mohit Grover
11 अक्टूबर: (शुक्रवार)
12.30 PM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चेन्नई एयरपोर्ट पर आगमन.
12.55 PM: महाबलीपुरम एयरपोर्ट पर हेलिकॉप्टर द्वारा आगमन.
01.30 PM: चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का चेन्नई एयरपोर्ट पर आगमन. एयरपोर्ट पर चीनी राष्ट्रपति का स्वागत, इस दौरान एयरपोर्ट पर कोई भी अन्य फ्लाइट नहीं उड़ेगी.
01.45 PM: चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग एयरपोर्ट से होटल ITC ग्रैंड के लिए रवाना होंगे. कुछ देर आराम के बाद शी जिनपिंग महाबलीपुरम के लिए रवाना होंगे.
05.00 PM: महाबलीपुरम पहुंचकर अर्जुन की तपस्या स्थली, पंचरथ, मल्लमपुरम के शोरे मंदिर का दौरा, इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चीनी राष्ट्रपति के साथ रहेंगे.
06.00 PM: सांस्कृतिक कार्यक्रम
06.45 से 08.00 PM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का डिनर
12 अक्टूबर का कार्यक्रम: (शनिवार)
10.00 से 10.40 AM: चीनी राष्ट्रपति और पीएम मोदी की मुलाकात.
10.50 से 11.40 AM: भारत-चीन के बीच डेलिगेशन लेवल की बातचीत
11.45 AM से 12.45 PM: चीनी राष्ट्रपति के सम्मान में लंच का आयोजन
02.00 बजे: पीएम मोदी दिल्ली के लिए रवाना होंगे, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग वापस चीन के लिए रवाना होंगे.

7:40 AM (6 वर्ष पहले)

कश्मीर पर चीन ने दिखाया दोहरा रूप

Posted by :- Mohit Grover
चीनी राष्ट्रपति के भारत आने से पहले चीन के द्वारा जम्मू-कश्मीर पर दिया गया बयान चर्चा का विषय बन गया. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के दौरे के बीच चीन ने बयान दिया कि भारत-पाकिस्तान को जम्मू-कश्मीर के मसले को UN चार्टर के हिसाब से सुलझाना चाहिए, हालांकि, भारत ने इसपर करारा जवाब दिया और कहा कि ये हमारा आंतरिक मामला है कोई और देश बयान देने से बचे.
7:40 AM (6 वर्ष पहले)

जिनपिंग को मोदी दिखाएंगे ‘Incredible India’

Posted by :- Mohit Grover
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शी जिनपिंग के बीच महाबलीपुरम में होने वाली इस मुलाकात के कई मायने हैं. इस शहर का चीन से सदियों पुराना नाता रहा है, 7वीं सदी में महाबलीपुरम और चीन के बीच बंदरगाह से व्यापारिक संबंध थे. इसी दौरे में पीएम मोदी शी जिनपिंग को अर्जुन की तपस्या स्थली, गणेश रथ, कृष्णा बटर बॉल, पंच रथ दिखाएंगे और इनके महत्व को खुद ही समझाएंगे.
Advertisement
7:39 AM (6 वर्ष पहले)

चीन से आया मोदी का ‘दोस्त’

Posted by :- Mohit Grover
अमेरिका के साथ जारी ट्रेड वॉर, जम्मू-कश्मीर पर बयानबाजी को लेकर चीन लगातार सवालों के घेर में रहा है, इस बीच चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग भारत पहुंच रहे हैं. शी जिनपिंग दोपहर को चेन्नई पहुंचेंगे, जिसके बाद शाम को वह महाबलीपुरम के लिए रवाना होंगे. यहां पर मोदी-जिनपिंग की पहली मुलाकात होगी.
7:39 AM (6 वर्ष पहले)

महाबलीपुरम में दो महाबली

Posted by :- Mohit Grover
जम्मू-कश्मीर पर तीखी बयानबाजी के बीच आज चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भारत पहुंच रहे हैं. भारत-चीन के बीच इस बार इन्फॉर्मल समिट तमिलनाडु के महाबलीपुरम (माम्मलापुरम) में हो रही है. जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, शी जिनपिंग से मुलाकात करेंगे, इस दौरान कई अहम मसलों पर बातचीत होगी. चीनी राष्ट्रपति का ये दौरा 48 घंटे के लिए होगा.
Advertisement
Advertisement