शपथ ग्रहण समारोह के वीडियो देखें "/> शपथ ग्रहण समारोह के वीडियो देखें "/> शपथ ग्रहण समारोह के वीडियो देखें "/>
 

ओबामा की ओर टिकीं दुनिया की निगाहें

अमेरिका के पहले अश्‍वेत राष्‍ट्रपति बनकर इतिहास रचने जा रहे बराक ओबामा को सारी दुनिया उम्‍मीदों के साथ देख रही है. शपथ ग्रहण समारोह के वीडियो देखें 

Advertisement
X
ह्वाईट हाउस
ह्वाईट हाउस

वे कभी न भुलाए जाने वाले लम्‍हे बस कुछ ही देर में आने वाले हैं, जिस ओर न केवल अमेरिका, बल्कि पूरी दुनिया की नजरें टिकी हुई हैं. अमेरिका के पहले अश्‍वेत राष्‍ट्रपति बनकर इतिहास रचने जा रहे बराक ओबामा को सारी दुनिया उम्‍मीदों के साथ देख रही है. उनकी ताजपोशी में अब महज कुछ घंटों का फासला रह गया है.

ओबामा भारतीय समय के अनुसार, मंगलवार शाम 8: 30 बजे ह्वाइट हाउस की ओर बढ़ना शुरू करेंगे. इसके ठीक 10 मिनट बाद वे ह्वाइट हाउस में जॉर्ज डब्‍ल्‍यू बुश के साथ बैठकर कॉफी की चुस्कियां लेंगे. 9:30 बजे दोनों साथ-साथ वेस्‍ट फ्रंट के मंच की ओर कदम बढ़ाएंगे.

10 बजे शपथ ग्रहण समारोह शुरू हो जाएगा. 10:15 से 10:30 बजे के बीच सुप्रीम कोर्ट के मुख्‍य न्‍यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स ओबामा को राष्‍ट्रपति पद की शपथ दिलाएंगे. इसके बाद ओबामा राष्‍ट्रपति के रूप में अपना पहला भाषण देंगे, जो 10 से 20 मिनट का हो सकता है.

11 बजे जॉर्ज डब्‍ल्‍यू बुश विदा लेंगे और इसके 20 मिनट बाद गीत-संगीत कार्यक्रम शुरू हो जाएगा. 12 बजे ओबामा परेड मैदान में आरंभिक बिंदु पर पहुंचेंगे. 2:15 बजे वे राजधानी में गार्ड का निरीक्षण करेंगे और इसके पांच मिनट बाद वे पेंसिलवेनिया एवेन्‍यू से ह्वाइट हाउस जाएंगे. पूरे कार्यक्रम का समापन सुबह 5: 20 बजे होगा.

बराक ओबामा की ताजपोशी समारोह का कार्यक्रम:
भारतीय मानक समय (आईएसटी) के अनुसार-

शाम 8: 30- ओबामा ह्वाइट हाउस के लिए प्रस्‍थान करेंगे.
 
शाम 8: 40- ओबामा जॉर्ज डब्‍ल्‍यू बुश के साथ मुलाकात के लिए ह्वाइट हाउस पहुंचेंगे.
 
शाम 9: 30- बुश और ओबामा वेस्‍ट फ्रंट के मंच की ओर बढ़ेंगे.
 
शाम 9: 45- ओबामा मंच पर स्‍थान ग्रहण करेंगे.
 
10: 00- कार्यक्रम का उद्धाटन.

10:15-10:30- शपथ ग्रहण समारोह. बराक ओबामा राष्‍ट्रपति के रूप में शपथ-ग्रहण करेंगे. सुप्रीम कोर्ट के मुख्‍य न्‍यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स उन्‍हें शपथ दिलाएंगे.

10:30- बराक ओबामा का भाषण. यह 10 से 20 मिनट का हो सकता है.
 
11:00- बुश विदाई लेंगे.
 
11:20- गायन-वादन कार्यक्रम.
 
12:00- ओबामा परेड ग्राउंड में आरंभिक स्‍थान पर पहुंचेंगे.
 
2:15- ओबामा राजधानी में गार्ड का निरीक्षण करेंगे.
 
2:20- परेड शुरू होगी. ओबामा पेंसिलवेनिया एवेन्‍यू से ह्वाइट हाउस जाएंगे.
 
5: 20- कार्यक्रम का समापन होगा.

Advertisement
Advertisement