कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को लोकसभा में महिला दिवस की बधाई दी और कहा कि देश की सफलता में महिलाओं का बड़ा योगदान है. उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने महिलाओं को पंचायत में आरक्षण दिया था. उन्होंने समाज में बदलाव के लिए महिलाओं से आगे आने की अपील की. महाराष्ट्र के यवतमाल से शिवसेना सांसद भावना गवली ने कहा कि महिलाओं को मंदिरों में क्यों प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा?
जहां स्त्री होती है, वहीं देवता बसते हैं: हेमा मालिनी
सोनिया गांधी के बाद मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी की बोलने की बारी आई. उन्होंने कहा, 'नारी शक्ति की दुर्गा और लक्ष्मी के रूप में पूजा होती है. जहां स्त्री होती है, वहीं देवता बसते हैं. बिना महिलाओं के ब्रह्मांड पूरा नहीं हो सकता. महिलाओं की इज्जत करनी चाहिए. नारी होने पर हमें गर्व होना चाहिए. उन्होंने कहा कि हर लड़की को लड़के की तरह सपने देखने दें.
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर लोकसभा में मंगलवार को महिला सांसदों को बोलने की प्राथमिकता दी जा रही है. संसद के शून्यकाल में महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा अपनी बात रखने देने के लिए मौके दिए जाएंगे. प्रधानमंत्री मोदी ने यह सुझाव दिया था.
पीएम मोदी के 8 मार्च को महिलाओं को बोलने देने के सुझाव पर लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने भी मंजूरी दी थी. देश की 544 सदस्यों वाली लोकसभा में वर्तमान में 66 महिला सदस्य हैं, जबकि 241 सदस्यों वाली राज्यसभा में 31 महिला सदस्य हैं.
दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर ट्वीट कर सबको बधाई दी. उन्होंने महिलाओं की समाज में अहम भूमिका को सराहा और उन्हें सलाम किया.
Saluting the accomplishments of all women on International Women's Day & gratitude for their indispensable role in our society.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 8, 2016
From 'Beti Bachao, Beti Padhao' to better health & education facilities, our Govt's efforts towards women-led development are unwavering.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 8, 2016
Our financial inclusion efforts, skill development initiatives & MUDRA Bank will empower our Nari Shakti to contribute to India's growth.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 8, 2016
मोदी ने ट्वीट किया कि वे महिलाओं की निपुणता को सलाम करते हैं. उन्होंने समाज में महिलाओं के अपरिहार्य योगदान के प्रति आभार भी प्रकट किया. साथ ही नरेंद्र मोदी ने महिलाओं के विकास के लिए सरकार की योजनाओं का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' से लेकर बेहतर स्वास्थ्य और शिक्षा सुविधाओं तक उनकी सरकार ने दृढ़ता दिखाई है. साथ ही मोदी ने कहा कि सरकार की कौशल विकास के लिए की जा रही पहल और मुद्रा बैंक देश की नारी शक्ति को सशक्त करने में योगदान देगी.
वसुंधरा राजे को दी जन्मदिन की बधाई
पीएम मोदी ने राजस्थान की मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता वसुंधरा राजे को ट्वीट कर उनके जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने ट्वीट किया कि वसुंधरा राजे ने राजस्थान को नई ऊंचाईंयों तक पहुंचाया है.
Birthday greetings to @VasundharaBJP ji. She has led from the front & taken Rajasthan to new heights of progress. Wishing her a long life.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 8, 2016
एक दिन नहीं 365 दिन हो महिला दिवस
दिल्ली के सीएम और AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर महिला दिवस की बधाई दी है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि महिला दिवस साल में सिर्फ एक दिन नहीं बल्कि 365 दिन होना चाहिए.
अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर नारी शक्ति को सादर प्रणाम. पर महिला दिवस एक दिन नहीं, 365 दिन होना चाहिए।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 8, 2016