बेंगलुरु में रेप का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. पुलिस को मिली शिकायत में एक महिला ने सहेली पर अपने पति से रेप करवाने का आरोप लगाया है. मामले में आरोपी महिला और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, आरोपी महिला और पीड़ित दोनों पड़ोसी हैं. बीते कुछ महीनों में दोनों में अच्छी दोस्ती हो गई और दोनों का घर आना-जाना भी लगा रहा. पीड़िता का अरोप है कि पिछले महीने वह आरोपी महिला के घर गई हुई थी, तभी आरोपी महिला ने उस पर अपने पति के साथ सेक्स करने के लिए दबाव बनाया. यही नहीं, पीड़िता को धमकी दी गई कि अगर वह ऐसा नहीं करती है तो उसके पति को मार दिया जाएगा.
पीड़ित महिला के मुताबिक, जब आरोपी का पति उसके साथ संबंध बना रहा था तभी आरोपी महिला भी यह सब देख रही थी. यही नहीं, बीते 10 अगस्त को आरोपी दंपति ने एक बार फिर पीड़िता से ऐसा ही करने को कहा, लेकिन उसने मना कर दिया और अपने पति से जाकर सबकुछ कह दिया. इसके बाद मामला पुलिस के पास पहुंचा.