1984 के सिख विरोधी दंगों के दो अहम गवाहों ने अदालत के समक्ष उपस्थित होने के लिए भारत लौटने से एक बार फिर इनकार कर दिया. लेकिन उनकी गवाही को अमेरिका आए दो सदस्यीय सीबीआई दल के समक्ष रिकार्ड कर लिया गया.
सूत्रों ने बताया कि सीबीआई दल ने सुरक्षा की गारंटी देते हुए जसबीर सिंह तथा जसबिंदर सिंह को सात दिन तक अदालत में उपस्थित होने के लिए भारत चलने के वास्ते मनाने का प्रयास किया लेकिन उन्हें इसमें कोई सफलता नहीं मिली.
सीबीआई दल दोनों की बात सुनने और उनकी गवाही दर्ज करने के बाद भारत के लिए रवाना हो गया. दोनों गवाहों ने दंगाइयों को उकसाने का आरोप पूर्व केंद्रीय मंत्री जगदीश टाइटलर पर लगाया है. सूत्रों ने बताया कि वीडियो लिंक के माध्यम से गवाही देने का मुद्दा भी सामने आया लेकिन जब जसबीर और जसबिंदर से इस सिलसिले में भारतीय दूतावास जाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इससे मना कर दिया.