ब्रिटेन के राजकुमार विलियम और उनकी होने वाली दुल्हनिया अगले साल होने वाली शादी के तुरंत बाद संतान की तैयारी के बारे में सोच रहे हैं.
कल जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि 28 साल के राजकुमार विलियम 2011 में लंबे समय से उनकी साथी रहीं केट मिडिलटोन से शादी कर रहे हैं.
एक टीवी चैनल के साथ साक्षात्कार में विलियम ने कहा, ‘शादी के बाद हमलोग संतान के बारे में सोचेंगे . हमलोग परिवार चाहते हैं, इसलिए हमें इस पर विचार करना होगा.’